पेटलावद में एक घंटे में 2 इंच बारिश, बारिश का पानी विद्युत मंडल कार्यालय और स्कूल में घुसा

0
 मप्र विद्युत मंडल कार्यालय के आसपास पानी भर गया।

मप्र विद्युत मंडल कार्यालय के आसपास पानी भर गया।

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर में एक बार पुन: बारिश का दौर प्रारंभ हुआ। बुधवार शाम को एक घंटा तेज बारिश हुई जिसमें लगभग 2 इंच बारिश हुई है। इसके साथ ही पूरी रात बारिश का दौर जारी रहा। इसके साथ ही गुरूवार को दिन में भी बारिश का दौर प्रारंभ हुआ। जिसमें नगर के माही कालोनी के बइडिया स्कूल और मप्र विद्युत मंडल के ग्राउंड में पानी भर गया। पेटलावद नगर के साथ ही परी क्षेत्र में अधिक बारिश होने से पेटलावद की पंपावती नदी में अधिक पानी की आवक हुई। अब तक कुल 866 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जो कि पिछले वर्ष के आंकड़े 821 मिमी को पीछे छोड़ चुकी है। विद्युत मंडल में पानी भर गया किन्तु अधिकारी लापरवाह बने बैठे है। किसी दिन ग्रिड में पानी भर गया और कोई बड़ा हादसा हो सकता है। विद्युत मंडल के अधिकारियों को इस ओर ध्यान रखना चाहिए। पानी निकासी के लिए अन्यत्र व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे ग्रिड क्षेत्र में पानी का भराव नहीं हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.