झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठोड की EXCLUSIVE पड़ताल ।
पेटलावद ब्लास्ट मामले मे 2 साल पूरे हो गये है लेकिन यह मामला अभी तक कोट॔ में चल रहा है इसके लिए आवश्यकता थी राज्य सरकार को एक स्पेशल कोट॔ बनाने की ताकी सभी चार मामलों मे प्रतिदिन सुनवाई होती ओर मामले के दोषीयों को शीघ्र सजा हो जाती लेकिन ऐसा ना करते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने रुटीन अदालत से ही सुनवाई शुरु करवाई थी चूंकि रुटीन अदालत को अन्य मामले भी देखने होते है इसलिए अभी तक कुल 65 गवाहों मे से 33 लोगों की गवाही दज॔ हो पायी है अभियोजन पक्ष ने 1000 पन्नो की चाज॔शीट फाइल की थी । अब मुख्य मामले की सुनवाई पेटलावद की एडीजे कोट॔ में होगी । मुख्य मामले से राजेंद्र कासवा का नाम हटाया जा चुका है क्योकि पुलिस ने उसकी मृत्यु के दस्तावेज कोट॔ में पेश कर दिये थे लेकिन धर्मेंद्र पर चाज॔ जारी है वही तीन अन्य मामले भी कासवा ब्रदस॔ पर चल रहे है ।