पेटलावद ब्लास्ट की दूसरी बरसी आज, श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
12 सितंबर को पेटलावद ब्लास्ट की दूसरी बरसी पर पीडि़त परिवार के लोग, सामाजिक संस्था से जुड़े पदाधिकारी, स्कूल-कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थी व नगरवासी सुबह श्रद्धांजलि चौक तथा घटनास्थल पर पहुंचे और मोमबत्तियां जलाकर ब्लास्ट में मारे गए लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गौरतलब है कि 12 सितंबर 2015 को अवैध रूप से आरोपी राजेंद्र कांसवा ने जिलेटिन की छड़ रखी थी जिसमें विस्फोटक के बाद भयानक तबाही फैलाई थी और उसमें 78 लोग मारे और 35 लोग जख्मी हुई थी। 12 सितंबर को सुबह से ही श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। सैकड़ों की संख्या में स्कूल में पढऩे वाले बच्चे पहुंचे और दिवगंत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। इसी के साथ कुछ लोगों ने मां गायत्री का जाप कर दिवगंत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। असालिया गांव के बाबू शंभु ने बताया कि वे 8 बजकर 25 मिनट पर वर्ष 2015 में दूध देकर यहां से गुजर रहे थे तब भयानक विस्फोट में घायल हो गए थे। दो साल पहले हुई इस घटना ने पेटलावद क्षेत्र ही नहीं देश को हिलाकर रख दिया था। पेटलावद हादसे की दूसरी बरसी पर कॉलेज के स्टूडेंट अजाक्स हेल्थ क्लब विभिन्न संगठनों द्वारा नविन नई स्कूली बच्चों के युवा कॅरियर एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने मिलकर ब्लास्ट स्थल पर पहुचकर दिवंगतों को भावमिनी श्रद्धाजंलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.