पेटलावद त्रासदी के मृतकों की दी गई श्रद्धांजलि

0

DSC09324 1झाबुआ । शनिवार को पेटलावद में हुए जिलेटिन ब्लास्ट के हादसें में 100 से अधिक लोगों के काल कवलित होने तथा करीब 300 से अधिक लोगों के गंभीररूप से घायल होने को लेकर नगर में धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा मृतात्माओं की शांति एवं परिवार के लोगों को इस असह्स वेदना को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये लिये प्रार्थनाएं की गई । स्थानीय राजवाड़ा चोक स्थित सत्यनारायण मंदिर पर सार्वजनिक गणेश मंडल झाबुआ के सदस्यों ने सायंकाल एकत्रित होकर पेटलावद त्रासदी में मारे गये लोगों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री, महा सचिव नानालाल कोठारी, रविराजसिंह राठोर, मनीष बैरागी, निरंजन, शाह, सोभाग्यसिंह चोहान, मोहन माहेश्वरी, शेषनारायण मालवीय,जनार्दन शुक्ला, त्रिवेदी, राजेन्द्र सोनी ,मनीष व्यास, नीरजसिंह राठोर आदि ने मृतात्माओं का श्रद्धांजलि अर्पित की । राजवाडा चोक पर विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा पेटलावद त्रासदी में मारे गये लोगो की आत्मीय शांति एवं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ्स की कामना करते हुए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सभी मृतको की आत्मा की शांति के लिए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। स्थानीय संकट मोचन हनुमान मंदिर हनुमान टेकरी पर भी पेटलावद ब्लास्ट में मारे गये लोगों की आत्मीय शांति के लिये हनुमान मंदिर पर एकत्रित होकर दो मिनट का मोन रख कर परमात्मा से सदगति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गई तथा घायलो के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना कर शोक संतप्त परिवारों को इस वज्राघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.