पेटलावद क्षेत्र मे विद्युत समस्या के स्थाई समाधान हेतु प्रभावी कदम

0

झाबुआ। पेटलावद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विद्युत समस्या के स्थाई निदान हेतु प्रभावी प्रयास किए, जिसके चलते टेमरिया ग्रिड का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है मोहनकोट मे नवीन ग्रिड की स्वीकृति प्राप्त होकर भूमि चयन का कार्य हो गया है बोलासा मे नवीन ग्रीड की स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री से मांग की गई है। उक्त जानकारी विधायक निर्मला भूरिया ने देते हुए बताया कि उनकी मांग पर प्रदेष सरकार द्वारा टेमरिया मे 1 करोड 6 लाख की लागत से 3.15 एमवीए क्षमता का नया ग्रिड बनकर तैयार हो गया है वही मोहनकोट मे 2 करोड की लागत से 3.15 केएमवी क्षमता का नया ग्रिड स्वीकृत किया गया है इसके लिए भूमि चयन का कार्य हो गया है एवं विभाग को भूमि आवंटित हो गई है इस ग्रिड का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है इस ग्रिड के निर्माण से मोहनकोट क्षेत्र के 20 ग्रामो को सीधा लाभ होगा व वाॅल्टेज समस्या से हमेशा के लिए निदान मिलगा। भूरिया ने बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री से पेटलावद क्षेत्र के अंतर्गत झकनावदा विद्युत वितरण कंद्र अंतर्गत बोलासा मे एक और नवीन ग्रिड की स्वीकृति की मांग जा रही है। झकनावदा मे वर्तमान मे 33/11 केवी को विद्युत केंद्र संचालित किया जा रहा है इस केन्द्र से बोलासा फीडर निकलता है जिसकी क्षमता 2’3.5 एमवीए की है इस फीडर पर कुल 25 ग्रामो को विद्युत सप्लाई होता है एवं विद्युत लाइन की लंबाई 102 किलोमीटर है इतनी अधिक लंबाई होने से रबी सीजन मे विद्युत सप्लाई का संचालन सही ठंग से नही हो पाता है एवं वाॅल्टेज की समस्या बनी रहती जिससे किसानों के विद्युत पंप जलने की बहुत ज्यादा षिकायते प्राप्त होती है इससे किसानांे को भारी आर्थिक नुकसान होता है। इस समस्या के स्थाई निदान के लिए उनके द्वारा ग्राम बोलासा मे एक नवीन ग्रिड जिसकी क्षमता 3.15 केएमवी की हो का स्वीकृत किया जाना अत्यंत आवश्यक है इस नवीन ग्रिड निर्माण मे लगभग 2 करोड की लागत की संभावना है एवं इस नवीन ग्रिड से 13 ग्रामों को विद्युत सप्लाई किया जा सकेगा। वही शेष 12 ग्रामो का सप्लाई झकनावदा उपकेन्द्र से किया जावेगा इस ग्रिड के निर्माण से क्षेत्र की विद्युत समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा। गोरतलब है कि बोलासा मे ग्रीड निर्माण हेतु आवष्यक शासकीय भूमि रोड पर उपलब्ध है एवं क्षैत्र के किसानो की मांग को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र बोलासा ग्रीड की स्वीकृति प्रदान करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.