पूर्व संरपच-सचिव के खिलाफ ग्रामवासियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

0

 झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-

04मंगलवार जनसुनवाई के दोरान मेघनगर विकास खंड मुख्यालय पर ग्राम पंचायत रंभापुर के ग्रामीण जनों ने पूर्व सरपंच व संचिव के खिलाफ कलेक्टर के नाम एक आवेदन एस डीएम एनएस राजावत को सौंपा। मामले में निर्मल भारत 12-13 शोाचालय का निर्माण कार्य होना था। जो की आज दिन तक निर्माण कार्य नहीं हुआ जिसमे कुल 135 शोचालय ग्राम पंचायत रंभापुर के पूर्व सरपंच व सचिव द्वारा की संपूर्ण राशि हारण कर ली गई एवं मैदान समतलीकरण ग्राम पंचायत रंभापुर को 4 लाख 13 हजार राशि प्राप्त हुइ, जिसमे कोई भी निर्माण कार्य नहीं हुआ। लेकिन पूर्व सरपंय व सचिव द्वारा लीपापोती कर के मैदान समतलीकरण बताकर 3 लाख 74 हजार राशि हारण कर ली गई । इसमे बारे में जब रभांपुर में ग्रामसभा में यह मुद्दा उठाया गया था जिसमे जनपद अधिकारी को अवगत करवाया गया था उसकी भी आज तक जांच नहीं हुई। साथ ही अनेकों आवेदन जो पूर्व दे गए थे जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से आवेदन कर्ताओ ने पुनः निराकरण के लिए एसडीएम से गुहार लगाई जनसुनवाई के दौरान बीएमओ वर्मा, सीएमओ प्रभु पाटीदार, बीइओ नायक, बीआरसी निर्मल त्रिपाठी, एमपीबी के रघुवंशी समेत विभाग आला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.