पुलिस वाला बनकर आरोपी ने दिया था लूट को अंजाम

0

झाबुआ। उत्तर प्रदेश का रहने वाले राजेश पिता बालादीप नायक बंजारा अपने साथियों के साथ फेरी लगाकर इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने का व्यवसाय करते है। सामान बेचने के लिए राजेश व सुनील अलीराजपुर के उदयगढ़ तहसील में किराए के मकान में रहकर बाइक से आसपास के क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक सामान बेचने का धंधा शुरू किया, लेकिन 1 मार्च को को राजेश व उसका साथी सुनील अपनी बाइक से राणापुर के रामपुरा गांव में इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने आये थे कि दोपहर करीब 11.30 बजे एक व्यक्ति ने फरियादी राजेश की बाइक पर रखे इलेक्ट्रानिक सामान के दो बैग व दो मोबाइल छिना व सुनील की बाइक पर रखे इलेक्ट्रानिक सामान के बैग, जेब में रखा पर्स व 3 मोबाइल छिन लिए और अज्ञात व्यक्ति सुनील को बोला कि मैं पुलिस वाला हूं अपनी बाइक के कागजात लाओ, बाइक छोडक़र जब वह उदयगढ़ कागजात लेकर वापस उसी स्थान पर आए तो बाइक व सामान गायब था। इसके बाद फरियादी राजेश ने राणापुर थाने पर धारा 392 का मामला दर्ज करवाया और एसपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास, उपनिरीक्षक झिरमल सापल्या, प्रआर अभिजीत, प्रआर मंजीतसिंह एवं सायबर सेल झाबुआ के सतत प्रयास से आरोपी विक्की पिता बद्रीलाल परमार निवासी ग्राम कोटडा झाबुआ हाल मिण्डल झाबुआ द्वारा वारदात को अंजाम देना पाया। आरोपी विक्की पिता बद्रीलाल परमार को गिरफ्तार किया गया व उसके पास से 2 बाइक, 2 मोबाइल, 2 बैग इलेक्ट्रॉनिक सामान से भरे बरामद किए। आरोपी से पूछताछ में लूट के सामान को ठिकाने लगो के लिए बदरू कन्नु दाहमा का सहयोग करना बताया। पुलिस ने कोर्ट से रिमार्ड मांगा है ताकि आरोपी से अन्य लूट के मामलों का पता लगाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.