पुलिस ने की घोषणा , मर चुका है राजेंद्र कांसवा

May

झाबुआ लाइव डेस्क के लिऐ ” दिनेश वर्मा / हरीश राठौड की रिपोर्ट । 

images (13)

विगत 12 सितंबर को पेटलावद मे हुऐब्लास्ट के मामले का सरगना ओर 78 मौतों का गुनहगार उसी ब्लास्ट मे मारा जा चुका है जी हा यह कहना है झाबुआ के एसपी ” संजय तिवारी ” का । आज झाबुआ मे एक प्रेस कांफ्रेंस  के जरिए एसपी ने खुलासा किया कि सागर की डीएनए लेबोरेटरी से जो रिपोर्ट आई है उसमे शव के अवशेष जो कि पोटली नंबर 6 मे रखे गये थे उसका राजेंद्र कांसवा के बेटे शुभम कांसवा से सेंपल मैच हो गया है इसका सीधा मतलब यह है कि राजेंद्र कांसवा हादसे मे मारा जा चुका है गौरतलब है कि इस मामले मे राजेंद्र कांसवा की तलाश के लिए एसआईटी बनाई गयी थी जिसने देश विदेश मे कांसवा की तलाश मे छापेमारी की थी । साथ ही सीएम ने उस पर 5 लाख रुपये का ईनाम भी घोषित किया था । इसके  डीएनए रिपोर्ट के पॉजीटिव आते ही एक तरह से मामला खत्म हो गया है ओर अब 6 लोगो के ” नार्को ” टेस्ट की आवश्यकता पुलिस को नही होगी । एसपी ने बताया कि जल्दी ही डीएनए रिपोर्ट कोर्ट मे पेश कर दी जायेगी ।