पुलिस ने कन्या महाविद्यालय से की बालिका सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत

0

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट- बालिकाओ की सुरक्षा को लेकर मध्यप्रदेश पुलिस ने बालिका सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत की जो कि 11 नवम्बर से लेकर 25 नवम्बर तक चलेगा। आज इस अभियान की शुरुआत झाबुआ जिले के शासकीय कन्या महाविद्यालय  से की गई जिसमें मुख्य रूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रचना भदौरिया, डीएसपी महिला सेल बबिता बामनिया,  सब इंस्पेक्टर पल्लवी भाबर, प्रकाश चंद साठे व निर्भया मोबाइल से कविता एसके पहुची।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रचना भदौरिया ने बालिका को संबोधित करते हुए कहा कि आपको जब भी कोई लड़का मनचला या आवारा तत्व आपसे छेड़छाड़ करे या कोई भी शिकायत हो तो इसकी सुचना मुझे दे या फिर निर्भया मोबाइल को दे या आप अपनी शिकायत महिला हेल्प लाइन 1090 चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 ,निर्भया मोबाइल या डायल 100 पर फोन कर सूचना करे आप अपनी शिकायत मोबाइल एप C A W एव मैत्री एप पर भी दर्ज करा सकते है इसी अभियान के तहत झाबुआ कोतवाली के एसआई प्रकाश साठे व पल्लवी भाबर द्वारा कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल व माध्यमिक विद्यालय माधोपुरा भी जाकर बालिकाओ को समझाइश दी गई व पुलिस की सहायता के लिए पर्चे दिए गए जिसमे पुलिस हेल्प लाइन के सभी नम्बरो की जानकारी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.