झाबुआ लाइव के लिए पारा से राजा सरतालिया की रिपार्ट –
पारा-राजगड रोड पर बाइक सवार को लुटा.|बाइक सवार पारा निवासी मनीष गैहलौत से मोबाईल नगदी कि लुट और मारपीट कल शाम मनीष जब अपनी बैंक से ड्यूटी पूरी कर राजगढ़ से पारा आरहे थे तब दात्त्याघाटी घाट पर उन्हें पीछे से दो मोटर सायकिल लिये करीब छः बदमाशो ने मनीष को रोका और मोबाईल पर्स बेल्ट मोटरसाइकिल की चाबी तक छीन ली और मरपीट की कुछ देर बाद जब रोड पर राजगढ़ की ओर से डामोर बस आई तो मनीष ने बस में किसी परिचित के मोबाईल से पारा उनके घर पर और पुलिस चौकी पर सुचना दी
पुलिस चौकी पर सुचना मिलते ही पुलिस बल उन्हें लेने घटना स्थल पहुचा मनीष ने पारा आकर जब मोबाईल का बिल चोकी प्रभारी जयवीर सिंह चौहान को दिया तो उन्होंने कंट्रोल रुम झाबुआ को मोबाईल का आईएम no बताया कंट्रोलरूम से पांच मिनट में फोन आया की फोन दात्याघाटी में ट्रैश हो रहा हे झाबुआ से टीआई साहब पुलिस बल लेकर और पारा चोकी से भी पुलिस दात्याघाटी की और रवाना हुई पुलिस अपनी गाड़ी की पीली बत्ती को बन्द कर वहा पहुची और देखा की कुछ लड़के रोड पर पथर जमा कर और हाथ में लठ लिये खड़े हे फिर क्या था पुलिस ने उन तिन लड़को को पकड़ा और उनकी मोटरसाइकिल को भी पारा चौकी पर ले आये और मनीष को पहचान के लिए बुलाया पर मनीष ने बोला के मेरे साथ लूट करने वाले सभी छः लोगो ने अपने मुंह पर कपडा बांध रखा था
इस पुरे घटनाक्रम में झाबुआ s d o p साहब भी आधी रात को पारा चौकी पर पहुचे और पुरे घटनाक्रम की जानकारी ली और चौकी पर उपस्थित ग्राम जन को पुलिस को गस्त में सहयोग की बात कही ।
Trending
- चंद्रशेखर आजाद नगर में इस दिन निकाली जाएगी हेलमेट जागरूकता रैली
- जोबट नगर परिषद ने नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए फरमान जारी किया
- आधुनिक और प्राकृतिक कृषि, वन आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा
- आयुष्मान आरोग्य शिविर में 76 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई
- पूर्व विधायक पटेल की पुत्री की शादी में पहुंचे कई नेता, देर रात तक चला कार्यक्रम
- कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत
- घर से निकला बालक हुआ लापता, परिजन ने पुलिस को दी सूचना
- गणावा बने चंद्रशेखर आजाद नगर के जनपद अध्यक्ष
- ईको और क्रेटा कार में हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत
Prev Post
Next Post