पुलिस को बड़ी सफलता : प्रतापगढ़ से मादक पदार्थों की सप्लाई कर क्षेत्र में खपा रहे तीन नशा माफियाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

रितेश गुप्ता, थादंला
थांदला शहर में पिछले कई वर्षों से नगर व अंचल के युवा नशे की चपेट में धकेले जा रहे थे। इसी के मद्देनजर एसपी महेशचंद जैन के निर्देशन पर एसडीओपी थांदला एसएम गवली के मागदर्शन में बीती रात नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस प्रयासों को सोमवार शाम को बड़ी पहली सफलता मिली। थादंला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खजूरी रोड पर एक बाइक से आ रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है इनके पास से 28 ग्राम ब्राऊन शुगर बरामद हुई है जिसके बाजार कीमत करीब साढे 3 लाख रुपये आंकी जा रही है। एसडीओपी थादंला एसएम गवली ने बताया कि तीनों आरोपी पुलिस ने पकड़े हैं और उनके पास 28 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 25 हजार रुपए है। एसडीओपी ने बताया कि अब्दुल रज्जाक पिता हक़ीम सब्जी फरोश निवासी वॉटर वक्स अमन नगर चौकी सुरजपोल प्रतापगढ़ राजस्थान व आरिफ मोहम्मद निसार निवासी बावड़ी प्रतापगढ़ (राजस्थान) दोनों ब्राउन शुगर लाकर थांदला रोड निवासी प्रकाश पिता मथुरालाल पंचाल निवासी को देते हैं। प्रकाश मथुरालाल पंचाल अंचल के युवाओं को नशीला पदार्थों बेचता था और उन्हें इसकी लत डाल रहा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर अपराध क्रमांक 456/18 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में थांदला टीआई मदनलाल मीणा, एसआई बौरासी, एएसआई सुरेशचंद्र सेन, प्र आरक्षक जगदीश, प्रधान आरक्षक सुनील राजपूत, आरक्षक रूपेश, 569 रघुवीर, झाबुआ क्राइम ब्रांच ऊनि विजय वास्कले, प्रधान आरक्षक शेख आदिल, आरक्षक महेंद्र, लोकेंद्र रतन, गमतु चालक सवेसिंह का योगदान सराहनीय रहा। पुलिस को मिली इस सफलता से अंचल में नशे की गिरफ्त में जा रहे युवाओं को रोक लगाने में एक बड़ा कदम साबित होगी। एसडीओपी ने आगे बताया कि तीनों आरोपियों के पकड़े जाने से शहर में अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई में कौन-कौन लोग संलिप्त है इसकी जानकारी भी मिलेगी और अन्य लोगों का भी पर्दाफाश हो सकेगा, पुलिस आगे की जांच में जुटी चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.