झाबुआ Live डेस्क के लिए ” दिनेश वर्मा ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल ” झाबुआ ” मे लडकीयों के बढ़ते अपरहण के मुकदमो से परेशान अब झाबुआ पुलिस नवाचार के जरिए ” प्री – पुलिसिंग” के जरिए छात्राओं मे जागरुकता का महा अभियान चलाते हुए स्कूलों- होस्टल- आश्रमों मे जा जाकर स्कूली छात्राओं को एक शपथ दिलवा रही है जिसकी बकायदा एक ” टैगलाइन” भी बनाई गयी है । खुद एसपी महेशचंद्र जैन भी शासकीय होस्टल ओर स्कूलों मे पहुंच रहे है ओर यह शपथ दिलवा रहे है शपथ के पहले काउंसलिंग भी की जाती है पुलिस की छात्राओं के लिए ” टैगलाइन ” है
” कम से कम 18 वष॔ की उम्र तक पढ़ना ओर पढाना है ” जीवन सुखद बनाना है जीवन सुखद बनाना है ।।
एसपी महेशचंद्र जैन ने बकायदा एक परिपत्र अपने सभी थानों को जारी कर यह शपथ हर स्कूल- होस्टल- आश्रम मे जाकर दिलवाने को कहा है ।
