पी फॉर पाटीदार, पी फॉर पटेल-जय बोलो सरदार पटेल, नारों से गूंजा शहर

0

 

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
‘पी फॉर पाटीदार, पी फॉर पटेल-जय बोलो सरदार पटेल’ की उद्घोष के साथ ग्राम सारंगी की सडक़ों पर जब पाटीदार समाज के महिला पुरूष और युवा निकले तो उत्साह देखने लायक था। समाज और देश हित के लिए पाटीदार समाज द्वारा लङ्क्षह पुरूष सरदार पटेल की जयंती मनाई गई। पाटीदार समाज द्वारा मंगलवार को ग्राम सारंगी में लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142 वीं जयंती भव्य रूप से मनाई गई। ग्राम सारंगी में पूरे जिले के पाटीदार समाज के प्रतिनिधि एकत्रीत हुए और स्थानीय कृषि उप मंडी से एक विशाल जुलूस निकाला जिसमें डीजे की धुन पर नाचते गाते युवा, घोड़ों पर सवार युवा तो महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जुलूस ग्राम के मुख्य मार्गों से गुजरता तो हर जगह सभी संगठनों, पार्टियों, परिवारों ने पाटीदार समाज के इस हुजूम का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया। कई स्थानों पर मंच बना कर स्वागत किया गया।
सभा का आयोजन-
जूलुस ग्राम में होता हुआ समाज की धर्मशाला पहुंचा जहां पर एक विशाल सभा का आयोजन रखा गया, जिसमें प्रदेश स्तरीय संगठन के पदाधिकारियों ने मार्गदर्शन दिया तथा सरदार पटेल के जीवन वृतांत सुनाते हुए उनसे प्रेरणा लेने की अपील की। इस मौके पर पेटलावद, रायपुरिया, सारंगी, परवलिया, करवड़, खवासा, रामनगर, बोलासा, बनी,पिठड़ी, जामली, बरवेट,बावड़ी, बोड़ायता, मोहनपुरा, गंगाखेड़ी, मांडन, कोदली, सुतरेटी, थांदला, झाबुआ, सागवा, अमरगढ़, अगराल, अनंतखेडी, रामगढ़ के हजारों की संख्या में समाजजन उपस्थित थे.
-पाटीदार समाज द्वारा सरदार पटेल जयंती पर सारंगी में निकाला गया विशाल जूलुस.

Leave A Reply

Your email address will not be published.