पीडीएस की पात्रता सूची से सम्पन्न होंगे बाहर, नाम हटाने के मापदंड तय

0

झाबुआ। पीडीएस से राशन प्राप्त करने वाले आर्थिक रूप से सम्पन्न परिवार पात्रता सूची से बाहर होंगे। हितग्राही सूची से ऐसे सम्पन्न परिवार के नाम हटाने के मापदंड शासन द्वारा तय कर दिए हैं। कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्रीराम बरर्डे ने बताया कि खाद्य आयुक्त द्वारा निर्देश जारी किए कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम में पात्र परिवार के रूप में शामिल अंत्योदय अन्न योजना के परिवार और राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता परिवार श्रेणी में शामिल 24 श्रेणी के परिवार में से आर्थिक रूप से सम्पन्न परिवार अलग किए जाएंगे। इसके लिए तय मानदंडों में ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य आयकरदाता, व्यवसाय कर-दाता, संविदा, मानदेय पर शासकीय, अदर््ध-शासकीय संस्था में सेवा में आंगनवाड़ी सहायिका-कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, मध्यान्ह भोजन रसोइया तथा अनुसूचित जाति-जनजाति के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के परिवार को छोडक़र), जिनके पास चार पहिया वाहन हो (उन परिवारों को छोडक़र जिनकी आजीविका का साधन मात्र एक चार पहिया वाहन है तथा आजीविका का अन्य कोई साधन नहीं है, दो हेक्टेयर से अधिक सिंचित और तीन अथवा तीन हेक्टेयर से अधिक असिंचित भूमि वाले परिवार, शहरी क्षेत्र में 500 वर्गफीट और ग्रामीण क्षेत्र में 1500 वर्ग फीट के पक्के मकान वाले परिवार, किसान क्रेडिट कार्डधारक जिसकी एक लाख से अधिक की क्रेडिट लिमिट हो, समर्थन मूल्य पर 50 क्विंटल से अधिक धान, मक्का-गेहूं विक्रय करने वाले परिवार को पात्रता परिवार से अलग किए जाने का मापदंड तय किया गया है। इन वर्गों को आर्थिक रूप से सम्पन्न परिवारों का निर्धारण सक्षम अधिकारी द्वारा किया जाकर स्थानीय निकाय के माध्यम से पात्र परिवार की श्रेणी से हटा दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.