झाबुआ लाइव के लिए पेेेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट- शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर इन दिनों अनाज नही मिलने से गरीबों के अनाज के लाले पड़ गए है। कुछ परिवार तो ऐसे है जिनका जीवन शासकिय अनाज पर गुजरता है। लेकिन खाद विभाग की लापरवाही से आज महीने की 10 तारीख होने को है और गरीबों अनाज नही मिला है। ममाले में अधिकारी बस एक दुसरे की लापरवाही बता रहे है। यहां तक की तहसील के खाद अधिकारी आन्नद सिंह चंगोट तो मामले कोई बात करने को ही तैयार नही है। मोबाईल पर कॉल करने पर भी उनके द्वारा कोई जवाब नही दिया जा रहा है।
राशन नही मिलने के कारण कई गरीब परिवार पर संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र से आए ग्रामीण रोजाना राशन की दुकान के बाहर लाइन लगाकर शाम तक बेठे रहते है ओर रोजाना उन्हे राशन नही मिलता है। उम्मीद लेकर अगले दिन भी वह दुकान के बाहर दिनभर बेठकर खाली हाथ लौट जाते है। राशन की दुकानों पर माह की पहली तारीख से राशन लेने वालो की कतार लग जाती है। शासकिय दुकानों से राशन लेकर जीवन ज्ञापन करने वालों को यदि 1 से 10 तारीख के बीच राशन नहीं मिले तो दो जून की रोटी के लिए उन्हे तरशना पड़ता है। हाल ही में सभी राशन की दुकानों से पीओएस मशीन से ही राशन वितरण करने का सरकार ने निर्णय लिया था। जिसके कारण लगभग सभी राशन की दुकानों पर यह मशीन लग चुकी है। मशीन लगेे को कई दिन हो चुके। परंतु इस मशीन को शुरू नही किया गया। फलस्वरूप राशन की दुकानों पर से राशन लेने वालों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
परेशानी की जुबानी
इस संबंध कना हीरालाल मेडा निवासी दुलाखेडी ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि वह तीन दिन से रोजना अपने गांव से विपणन सहकारी संस्था पेटलावद पर राशन लेने आ रही है लेकिन यहां मशीन के शुरू नहीं होने से उसे राशन नही मिल पा रहा है। राशन नही मिलने से घर पर खाने के लाले पड़ गए है। वहींसंगीता राजेश सकवाल निवासी पेटलावद ने बताया कि आज-कल, आज-कल करते हुए आज महीने की 10 तारीख हो गई है लेकिन राशन नही मिल पा रहा है। घर का कार्य छोडकर दिनभर उमीद लेकर यहां बेठना पड़ता है लेकिन पुरा दिन बित जाने के बाद भी राशन नही मिल पाता। वहींअमरा मेडा ने बताया कि राशन नही मिलने से भुखा मरने की नोबत सर पर है। रोजना राशन की दुकान पर मशीन शुरू होने का इंतजार करते है पर मशीन शुरू नही की जा रही है। कालू डाबी निवासी मालपाडा का कहना है कि रोजना राशन की दुकान के चक्कर काटना पड़ रहे है पर राशन नही मिल रहा है।
जिम्मेदारों को कहना
एनआइसीटी से मशीन का सरवर जुडा हुआ है। उनके द्वारा ही इसका डाटा लोड नही किया गया जिसके कारण मशीन शुरू नही हो पाई है। जल्द ही मशीनों को शुरू करवा दिया जाएगा।
– बर्डे, जिला खाद्य अधिकारी
आपके द्वारा मेरे समक्ष मामला लाया गया है। उच्च अधिकारियों से तुरंत बात करके में व्यवस्था शुरू करवाती हूं।
-विधायक निर्मला भूरिया पेटलावद
Trending
- श्रीराम गौशाला समिति ने नवागत कलेक्टर नीतू माथुर का स्वागत किया
- रविवार सुबह सापन नदी में मिले शव की हुई पहचान
- सापन नदी में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, गांव में सनसनी फैली
- पारा-झाबुआ मार्ग के चम्पलिया नदी के घाट पर हुए गड्ढों में चढ़ाया डामर
- धनतेरस पर दिनदहाड़े सरपंच के घर बदमाशों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम
- दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दंपति सहित 10 वर्षीय बालक घायल
- दीपावली मनाने आए युवक का शव तालाब में मिला, धारदार हथियार से वार कर हत्या की आशंका
- दीपावली सहित अन्य त्योहारों को लेकर पुलिस थाने पर शांति समिति की बैठक हुई
- स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ के नारों के साथ विद्यार्थियों ने निकाली रैली
- कलेक्टर माथुर ने निराश्रित बच्चों के साथ दीपावली पर मुलाकात एवं संवाद कर उनके साथ समय व्यतीत किया