पीएम के ” ट्वीट ” ओर केंद्र सरकार के विभागों मे चंद्रशेखर आजाद नगर अभी भी ” भाबरा”

0

अलीराजपुर Live के लिए ” ब्यूरो चीफ ” फिरोज खान ” बबलू” की EXCLUSIVE रिपोर्ट । 

Screenshot_2016-08-10-13-11-15-1

बीते 9 अगस्त को पीएम ” नरेंद्र मोदी ” अलीराजपुर जिले के ” चंद्रशेखर आजाद नगर” मे आये थे उनके आने के पहले ओर बाद मे केंद्र सरकार के विभागों ने आजाद की जन्मस्थली के लिए ” भाबरा” शब्द का इस्तेमाल किया था इतना ही नही खुद पीएम ने अपने ” ट्वीट ” मे ” भाबरा” शब्द का इस्तेमाल किया था । इन सब से यह सवाल खडा हो रहा है कि क्या पीएम सहित केंद्र सरकार को भाबरा के नाम परिवर्तित हो जाने की सूचना नही है ?

कुछ को हैरानी – कुछ को दुख 

20160811_115930-1

पीएम मोदी सहित केंद्र सरकार की SPG एंव P.I.B ( पत्र सूचना कार्यालय ) सहित तमाम राष्ट्रीय चैनलों ने ” चंदशेखर आजाद नगर” की जगह ” भाबरा” शब्द का इस्तेमाल किया था इससे ” चंदशेखर आजाद नगर” मे कई लोगो को हैरानी हुई तो कुछ परेशान ओर दुखी भी हुए । नगर परिषद की अध्यक्ष ” निम॔ला डावर” कहती है कि हैरानी हुई है ओर मै पीएम मोदीजी से निवेदन करती हुं कि वह राजपत्र के आधार पर केंद्र सरकार के सभी विभागों को निर्देश दे कि आगे से भाबरा की जगह ” चंद्रशेखर आजाद नगर” शब्द का इस्तेमाल करे । वही इलाके के विधायक ” माधोसिंह डावर” कहते है कि मुझे भी हैरानी हुई है लेकिन मै माननीय मुख्यमंत्री के माध्यम से पीएम कार्यालय से अनुरोध करुंगा कि यह चूक दुरुस्त कर ली जाये । वही चंदशेखर आजाद नगर BCC के प्रमूख ” भूपेंद्र चोहान” कहते है कि मोदी जी आये अच्छी बात है लेकिन उनके आते ही केंद्र सरकार के विभागों ने भाबरा का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया यह नही होना चाहिए क्योकि जब आजाद के नाम पर नामकरण हो चुका है तो फिर आजाद  को वह मान सम्मान सभी से मिलना चाहिऐ । इस तरह के विचार दज॔नो लोगो ने वयक्त किये है । इस मामले मे अलीराजपुर कलेक्टर ” शेखर वर्मा ” कहते है कि गजट के जरिए भाबरा का नाम परिवर्तित हो चुका है लेकिन प्रचलन का नाम आ जाता है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.