पीएचई ने सुधारे हैंडपंप पंचायत भी जुटी पानी की व्यवस्था में

0

झाबुआ लाइव इम्पेक्ट-

 हैंडपंप को दरस्त करता हेण्डपंप मैकेनिक।
हैंडपंप को दरस्त करता हेण्डपंप मैकेनिक।

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
शुक्रवार को झाबुआ लाईव मे प्रकाशित पेयजल संकट की खबर के बाद पेटलावद एसडीएम सीएल सोलंकी के निर्देश पर पीएचईनेबालक प्राथमिक स्कुल एंव झाबुआ रोड स्थित अगनवाडी में लगे हैंडपंप को दुरुस्त कर दिया है, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल गई हैं। वही सरपंच सुखराम मेड़ा ने झाबुआ लाइव को बताया कि माही परियोजना के सुचारू होने तक ग्राम पंचायत बनी पंपावती जलाशय से वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है, जिसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है, यहा जलाशय के समीप स्थित पंचायत के कुएं में पाइप लाइन के जरिये पानी लाने के लिए पाइप लाइन व मोटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। रविवार दोपहर तक नल-जल व्यवस्था को सुचारू होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.