पिटोल चेक पोस्ट का सर्वर हुआ डाउन, 500 से अधिक वाहन के चक्के 7 घंटे तक थमे रहे

0

3झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेंद्रसिंह नायक की रिपोर्ट-
पिटोल एकीकृत जांच चौकी पर मंगलवार सुबह 5 बजे से लगे जाम की वजह से वाहनों की 4 किमी दूर तक लंबी कतार लग गई। वाहनों की लगी कतार के कारण वाहन चालक परेशान होते रहे। यह कतार पिटोल चेकपोस्ट से लगाकर गुजरात के खंगेला तक लगी थी। चालकों को इस दौरान 5 से 7 घंटे खडे रहना पड़ा जहां उन्हे चाय-नाश्ता तक नसीब नहीं हुआ। सर्वर के डाउन होने की वजह से जांच चौकी से वाहनों के पास होने की गति थम सी गई। इस दौरान जांच चौकी के दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहनों की लाइन लग गई। गुजरात से आने वाले वाहनों की संख्या 500 से अधिक थी जो कि सुबह से खड़े थे। लगभग 10: 30 बजे जाकर सर्वर की समस्या बहाल हुई। एक वाहन को पास किये जाने की प्रक्रिया में तकरीबन10 से15 मिनट का समय लग रहा था।
10 में चार बूथ हुए चालू-
इस जांच चौकी पर वाहनों की जांच के लिए दोनों ओर 5-5 लेन बनाई गई है जिससे इस तरह के जाम के हालात निर्मित न हो किन्तु वर्तमान में दोनो ओर सिर्फ 2-2 बूथ ही चल रहे है जिसके कारण भी हर दिन जाम के हालात बन जाते है। ऐल्सामेक्स मेंटेनेंस कंपनी द्वारा संचालित इस व्यवस्था में मेन पॉवर की समस्या सामने आ रही है जो कि जाम लगने का एक बड़ा कारण है। छोटे वाहनों को निकलने के लिए बनाई गई सर्विस लाइन बंद होने को लेकर कंपनी के प्रबंधक एसआर सालार ने बताया कि परिवहन चेकपोस्ट के अधिकारियों के निर्देशों के कारण उसे चालू नहीं किया जा रहा है।
माह में 15 दिन बनते है ऐसे हालात —
चालक बशरुद्ीन पिता कमरुद्दीन निवासी कानपुर ने बताया कि वह इस रोड पर ही आनाजाना करता है यहां जाम लगना आम बात हो गई है। माह में 15 दिन जाम के हालात रहते है। भूखे प्यासे रहकर वाहन पास कराने के लिये घंटों इंतजार करना पड़ता है। कंपनी के अधिन चलने वाले रेस्टोरेंट पर न तो खाना एवं न ही नाश्ता समय से उपलब्ध हो पाता है जो मिलता है उसकी भी गुणवत्ता जांचने योग्य है। एक साईड का रेस्टोरेंट तो हमेशा बंद ही रहता है।
जिम्मेदार बोल-
सर्वर बंद होने की वजह से वाहन पास नहीं कर पा रहे थे। जाम के हालातों से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया था। 10: 30 बजे से वाहनों को पास करना प्रारंभ कर दिया है। मेन पॉवर की वजह से सभी बूथों से वाहन पास करना संभव नहीं हो पा रहा है।
-एसआर सालार, मैनेजर, अल्सामेक्स मैंटनेस सर्विसेस लिमिटेड

Leave A Reply

Your email address will not be published.