पिक-अप ने मारी बाइक सवार को टक्कर, तीन की दर्दनाक मौत

0

15झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
करडावद निवासी गोवर्धन पिता जवरिया मेडा अपनी पत्नी बेटी और एक अन्य को बाइक पर बैठाकर अपनी बीमार बेटी का इलाज करवाने सारंगी ले जा रहा था, तभी खामडीपाडा के समीप एक वाहन को ओवरटेक करने में सामने से आ रही सफेद कलर की पिक-अप वाहन ने बाइक टक्कर मार दी, जिसमें गोवर्धन पिता जवरिया मेडा उम्र 26 वर्ष और कुश पिता मोतीलाल आंजना उम्र 46 वर्ष पिक-अप टायर के नीचे आ गए, जिससे दोनों के सिर के परखच्चे उड़ गए, वहीं मां संगीता और बेटी सोनू उम्र 3 वर्ष टक्कर के बाद दूर गिरे जिसमें सोनू की मौके पर ही मौत हो गई और संगीता गंभीर घायल हुई, इसके बाद पिकअप चालक वाहन लेकर भाग निकला। दुर्घटना के बाद संगीता ने एक बाइक सवार को घटना की सूचना संतोष होटल पर काम कर रहे अपने पुत्र को देने का कहा और वह भी बेहोश हो गई, जिसके पश्चात ग्रामीणों ने पुलिस और 108 को सूचना दी जिसके बाद मौके पर 108 एम्बुलेंस पहुंची जिसके द्वारा घायल संगीता को पेटलावद चिकित्सालय लाया गया।
1 घंटे तक लगा जाम.
तीन शव लगभग 1 घंटे तक स्टेट हाईवे क्रमांक 18 पर शव वाहन के अभाव में शव पड़े रहने से 1 घंटे तक रोड पर जाम जैसी स्थिति निर्मित हो गई, जिससे दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई., सैकड़ों लोग जमा हो गए, 1 घंटे बाद करडावद के उपसरपंच किशोर सोलंकी अपने जिी वाहन में अपने साथी संतोष जायसवाल, सोनू व्यास, सुमन कुणिया आदि की मदद से पेटलावद पोस्टमार्टम केंद्र ले गए, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपूर्द किया गया।
बेटा देखते हुआ बेहोश
घटना के बाद संगीता ने अपने होश को बरकरार रखते हुए काफी देर तक आने जाने वालों की राह तकती रही, तभी बाइक सवार को रोककर उन्हे उनके परिजनों को सूचना देने का कहा, सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे संगीता के पुत्र पवन के होश उड़ गए, पिता और बहन शव देख कर पवन बेहोश हो गया, जिसका उपचार पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। इस संबंध में एसडीएम सीएस सोलंकी ने बताया कि मृतकों को नियमानुसार सहायता राशि प्रदान की जाएगी। वहीं टीआई करणी सिंह शक्तावत का कहना है कि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है, पिकअप वाहन की तलाश की जा रही है।
फोटो-14, 15

Leave A Reply

Your email address will not be published.