झाबुआ लाइव के लिए पारा से राजकुमार सरतलिया की रिपोर्ट ।
इस तरह भरी मिली गाये
झाबुआ जिले के पारा के सटे ” रातीमाली” मे राजगढ रोड पर झुमका घाट पर एक आयसर ट्रक मे 4 गाये मरी हुई पायी गयी है जिससे हडकंप मच गया है । स्थानीय युवाओ ने पुलिस चोकी पर सूचना दी है पर समाचार लिखे जाने तक पुलिस मोकै पर नही पहुंची है इस घटना से साफ हो गया है कि पारा – राजगढ रोड गोवंशीय पशुओ के परिवहन का सैफ कॉरीडोर है ।