पहले आधार कार्ड बनाने के लिए लगा था मजमा अब अपडेशन के लिए लगा मेला, अव्यवस्थाओं के चलते आवेदकों ने दिया धरना

0

रितेश गुप्ता, थांदला
आधार केंद्र के अभाव में एवं एक ही आधार केन्द्र होने ग्रामीण जमे एवं छात्र छात्राओं को फिर से लंबी-लंबी कतारों में लगने पर मजबूर कर दिया है। नगर के एकमात्र आधार केंद्र पर सुबह 7 बजे से ही सैकड़ों लोगों की भीड़ लगने लगी जबकि एक ही मशीन होने के कारण एक दिन में 60-70 लोगों का आधार बन पाना ही मुमकिन है। स्कूल एवं कॉलेज में आधार की अनिवार्यता एवं आधार में दो गई जानकारी के सही होने की अनिवार्यता के चलते छात्रों एवं परिजनों को पुन: कतारबद्ध कर दिया है। आज सुबह 7 बजे से स्थानीय एसबीआई बैंक एडीबी शाखा के एकमात्र आधार केंद्र पर सैकडो लोगों का जमावड़ा हो गया व स्थिति आपे से बाहर होते देख शाखा प्रबंधक को डायल 100 के माध्यम से पुलिस प्रशासन का सहारा लेना पड़ा, परंतु आक्रोशित एवं कई दिनों से चक्कर काट रहे लोगों ने बैंक सामने थांदला रतलाम मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया। आक्रोशित जनों का कहना है रोजाना लाईन में खड़े रहते मगर नंबर नहीं आता है बैंक द्वारा दिये जा रहे टोकन भी अब 21 जुलाई के बाद दिये जाने को कह दिया है। मगर इतने दिनों में आधार कार्ड नही बनने पर प्रो-फाइल, एडमिशन, आय प्रमाण पत्र एवं अन्य संबंधित कार्य रुक जाएंगे, जिससे काफी परेशानिया होगी। वही बैंक मैनेजर रामा पिपलिया का कहना है कि एक दिन में जितने आधार बनाए जा सकते हैं उस हिसाब से टोकन वितरित किए जा चुके हैं प्रक्रिया में जो समय लगता है उसके मद्देनजर 21 जुलाई तक के टोकन वितरित कर स्थिति संभालने का प्रयास किया गया है परंतु आवेदकों की संख्या अधिक होने से अब बैंक परिसर के बाहर भीड़ लगी है। जिला प्रशासन से निवेदन है कि वे स्थिति को देखते हुए अन्य आधार केंद्रों को प्रारंभ किया जाए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय लोक सेवा केन्द्र एवं पोस्ट ऑफिस पर भी आधार कार्ड मशीने लंबे समय से बंद रखी है मगर उनसे काम नहीं लिया जा रहा है जिस कारण एक ही केंद्र पर आवेदकों जमावडा हो रहा है। इस मामले से कलेक्टर को अवगत करवाया गया है। मगर अभी तक इन केन्द्रो को शुरु नही किया है।
500 मीटर तक लगी लंबी लाइन
बैंक के बाहर लंबे समय से कतार मे इंतजार कर रहे लोगों की कतार 500 मीटर दूर स्थित नेचरल गोल्ड फैक्टरी तक पहुंच गई। आक्रोशित जनों ने बैंक परिसर के बाहर कांग्रेस युवा नेता जसवंतसिंह भाबर के साथ धरने पर बैठ गये व प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर जमकर नारेबाजी की। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक कलसिंह भाबर, नप अध्यक्ष बंटी डामोर, भाजपा नेता विश्वास सोनी व एसडीएम सैयद अशफाक अली एवं एसडीओपी एमएल गवली मौके पर पंहुचे पर स्थिति नियंत्रित करने का प्रयास किया। एसडीएम अली द्वारा उपस्थिति जनों को आश्वस्त किया कि 2 अन्य केंद्र प्रारंभ किये जाएंगे व स्कूली बच्चों को उनके स्कूल के शिक्षक स्वयं फार्म कम्पलिट कर आधार केंद्र पर लाएंगे तब जाकर आक्रोशित जनों ने धरना समाप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.