पर्यावरण सुरक्षा के संडे को दो घंटे तक आम नागरिको के साथ पुलिस ने की कारसेवा

0

झाबुआ Live डेस्क के लिए विपुल पांचाल

श्रमदान करते पुलिस / आम लोग
बड़ी संख्या मे जुटे पुलिसकर्मी
सफाई के बाद दिखाई देने लगा झाडियों मे छिपा इंजिन

रविवार को झाबुआ कलेक्टरोरेट के सामने स्थित ” अंबेडकर उद्यान ” मे आज एसपी ” महेशचंद्र जैन के नेतृत्व मे झाबुआ पुलिस ओर व्यापारीयो के साथ शहर के सामाजिक संगठनों से जुडे लोगों ने  ” श्रमदान” कर महज दो घंटे मे अंबेडकर उद्यान की सुरत बदलने का प्रयास किया । दरअसल इस पाक॔ के पिछले हिस्से मे कचरा ; खरपतवार  – झाडिया आदि बेतहाशा उग आई थी जो पाक॔ की सुंदरता को ना सिफ॔ खत्म कर रही थी बल्कि सालों पुराने रेल के स्टीम इंजिन को भी ढक चुकी थी । सुबह 9 से 11 बजे तक चले इस अभियान के दोरान श्रमदान करने वालों मे खासा उत्साह देखा गया । इस दोरान पुलिस अधीक्षक आफिस का पूरा स्टाफ ; डीआरपी लाइन का स्टाफ & एसडीओपी सहित  सकल व्यापारी  संघ के नीरज राठोर  ; कमलेश पटेल , डा के के त्रिवेदी  ; रोटरी क्लब के उमंग सक्सेना ; अजय रामावत ; अर्चना राठोर  सहित मीडिया कर्मी भी शामिल थे । इस अवसर पर मीडिया से चर्चा मे एसपी ने कहा कि हर संडे को पुलिस अपने अलग अलग परिसरों मे साफ सफाई ओर पोधारोपड करती है लेकिन इस बार हमने अपने परिसर के बाहर अंबेडकर पाक॔ को चुना ओर दो घंटे के अभियान मे जन सहयोग से कुछ बेहतर करने का प्रयास किया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.