परेशान किसानों ने निरीक्षण करने आए प्रमुख सचिवों को बताई नहर की समस्या

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
प्रमुख सचिव भोपाल से किसानों ने कहा आप दिसम्बर में दौरे पर आएगें तो आपको किसानों की वास्तविक समस्या मालूम होगी, नहरों के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। शुक्रवार के क्षेत्र के दौरे पर आए प्रमुख सचिव को रोक कर किसानों ने बताई अपनी समस्या, जिस पर जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव पंकज अग्रवाल ने कहा की माही परियोजना का जो कार्य गेल में परमिशन के अभाव में रुका हुआ था, अब जल्द ही प्रारंभ होगा, किसानों की समस्याओं का हर संभव निदान किया जाएगा।
किसानों ने रखी समस्या
निरीक्षण करने आए प्रमुख सचिव को परेशान किसानों ने रोक कर अपनी समस्या बताई, जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर अग्रवाल को बताया की किसानों को पहले ही कई हिस्सों में पानी नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में नहरों का क्षेत्र और बढ़ाने से समस्या और बढ़ जाएगी कमांड एरिये में पानी नहीं पहुंचे पा रहा है 10 हजार हेक्टेयर के लिए नहरों का कार्य चल रहा है पर अभी तक पूरा नहीं हुआ। इसके साथ ही सारंगी क्षेत्र के अनेकों खेतों तक पानी नहीं पहुंचता है, किसानों ने प्रमुख सचिव से मांग की है कि आप दिसम्बर माह में आए तो आपको वास्तविक स्थिति का ज्ञान होगा। नहरों में लेवल सही नहीं किया गया है। पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए है। नहरों का निर्माण विभाग के ही लोगों ने ठेके पर ले कर किया है जिस कारण घटिया निर्माण हुआ है। इस तरह की कई समस्याएं किसानों ने प्रमुख सचिव के सामने रखी। माही जल उपभोक्ता समिति के अध्यक्ष अग्निनारायण सिंह बोडायता, राम गोपाल पाटीदार, पूर्व जनपद अध्यक्ष हीरालाल डाबी ने शिकायत की कि माही परियोजना में माही नहर का कार्य इतना घटिया हुआ है कि जितना पानी भूमि सिंचित करने में उपयोग नहीं होता उससे ज्यादा लीकेज हो कर निकल जाता है, जिसके कारण अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ब्लास्टिंग के कारण माही नगर जो की गैस पाइप लाईन क्रास करके जा रही थी, वहां कार्य पर रोक लगा दी थी, जिसकी परमिशन मिल चुकी है, शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा जिससे रायपुरिया, कोदली आदि ग्रामों के किसानों को नहर से पानी जाएगा। इस अवसर पर एमजी चौबे प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग,एके उपमन्यु अधिबक यंत्री माही परियोजना धार, एसके अग्रवाल कार्यपालन यंत्री माही परियोजना, पीसी सांकला एसडीओ माही परियोजना सहित किसान और ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.