


राणापुर। दिगंबर जैन समाज में दसलक्षण पर्व के दौरान उग्र तपस्या का दोर जारी है। समाज की हर्षा पल्लव पीठवा,अंतिम उमेश डोशी, शैतानमल पंचोली की तपक र रहै। तीनो शनिवार को 9वां उपवास था। रोजाना समाज जन,तपस्वियों के घर जाकर साता पूछ रहे है। नवयुवक परिषद के सदस्य प्रतिदिन तपस्वियों के यंहा जाकर भक्ति कर रहे है। समाज के युवक-युवतियो का टोला तपस्वी के घर जाकर भक्ति कर रहे।