पत्रकार के साथ स्कूली शिक्षक ने की मारपीट

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठोड़ की रिपोर्ट-
क्षेत्र के एक पत्रकार के साथ स्कूल के शिक्षक व उसके अन्य साथियों ने मारपीट की। पत्रकार अटेचमेंट की जानकारी लेने गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम घुघरी के पत्रकार प्रवीण बसेर 5 अगस्त को दोपहर 3 बजे प्राथमिक विद्यालय में एक ही स्थान पर बच्चों को पढ़ाने एवं प्रा वि में कार्यरत एक शिक्षक का अटेचमेंट शासन के निर्देश के बावजूद नहीं हटाने की जानकारी लेने गया था। इस संबंध में जानकारी मांगने पर सहायक शिक्षक प्रतापंिसह चोहान ने भड़कते हुए प्रवीण की कालर पकडी ली तथा उसके साथ मारपीट की। शिक्षक ने हंगामा कर दो लोगों को ओर बुला लिया। इस प्रकार जानकारी प्राप्त करने गए पत्रकार के साथ मारपीट की गई। उल्लेखनीय है कि यहां पर कन्हैयालाल कटारा को अटेचमेंट के तौर पर रखा गया है। पूरे जिले में अटेचमेंट समाप्त हो गए किन्तु यहां से शिक्षक को नहीं हटाया गया।
पत्रकारों ने दिया ज्ञापन
इस संबंध में पेटलावद में क्षेत्र के पत्रकारों ने एकत्रित हो कर एसडीएम सीएस सोलंकी, एसडीओपी राकेश व्यास को ज्ञापन सोंपा और उचित कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन सोंपते वक्त सुरेश मूथा, पत्रकार संघ अध्यक्ष मोहन पडियार, मनोज पुरोहित, राकेश गेहलोत, हरीश राठोड़, निलेश सोनी, गोपाल राठोड़, जितेंद्र राठोड़ आदि पत्रकार उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.