झाबुआ। अपने मकान के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में पत्रकार दौलत गोलानी के साथ दुकानदार एवं उसके पिता द्वारा धारदार हथियार से मारपीट की गई एवं जानलेवा हमला किया गया, जिसकी एफआईआर पुलिस थाना मंे गोलानी द्वारा दर्ज करवाई गई है। पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा कायम किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार सुबह लगभग 10 बजे की है। तेलीवाड़ा (लक्ष्मीबाई मार्ग) निवासी दौलत पिता महोदव गोलानी अपने मकान से नीचे उतरे थे। तभी वेल्डिींग के दुकानदार राहुल दबगर द्वारा यह कहा गया कि यहां बाईक मत रखा करो, इस बात को लेकर उपजे विवाद में राहुल एवं पिता धीरज द्वारा श्री गोलानी के साथ वेल्डिींग के लोहे से सिर पर वार कर चोट पहुंचाई गई एवं मारपीट भी की गई। रहवासियांे द्वारा बीच-बचाव करने पर मामला शांत हुआ। घटना में श्री गोलानी को सिर, चेहरे एवं हाथ पर चोटे आई।
पुलिस थाने में करवाई एफआईआर
इसके पश्चात गोलानी द्वारा इसकी नामजद एफआईआर पुलिस थाना झाबुआ में राहुल एवं उसके पिता धीरज दबगर के खिलाफ करवाई गई। पुलिस द्वारा धारा 294, 323, 506, 34-आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस संबंध में झाबुआ थाने के थाना प्रभारी एसएस बघेल ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अतिशीघ्र आरोपियांे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending
- प्रदेश की किसी भी कार्यकारणी के आदेशों का पालन नहीं करेंगे पंचायत सचिव
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में- झाबुआ वस्तु भंडार का हुआ उद्घाटन
- बामनिया में हुआ पहला नेत्रदान, दो लोगों के जीवन में होगा उजियारा
- मालवेली गांव के मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए खेत में जा गिरी
- शांति समिति की बैठक में त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा और सौहार्द पर चर्चा
- पिटोल की सड़क पर भ्रष्टाचार का ग्रहण, हर साल बारिश में बह जाता है करोड़ों का रोड
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया