
राणापुर- अपनी रिश्तेदार की एक लडकी निवासी मछलियाझीर को बहलाफुसला कर गुजरात पत्नी बनाए के लिए ले गया जबरजस्ती दुष्कर्म किया! पीडिता के पिता गुजरात जाकर लड़की को लाए लड़की द्वारा पूरा मामला अपने पिता को बताया आज शाम को राणापुर थाने में आकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी प्रभु पिता अनजा परमार पर धारा 363, 366, 376 का मामला दर्ज किया था जिसके आरोपी प्रभु (20) निवासी खेडा अधांरवड को मुखबिर की सूचना के आधार पर पकडकर झाबुआ जेल भेज दिया है।