एक दिन अचानक जब वह घर पहुंचा तो पत्नी को गैर मद॔ के साथ इस हालत मे पाया

0

आपराधिक “सत्यकथा” 

विपुल पांचाल@jhabuaLive

वष॔ – 2014 का साल था जब आदिवासी बहुल ” झाबुआ ” जिले का एक युवक गुजरात के राजकोट जिले के ” उपलेटा” थाने के अंतर्गत एक जगह पर एक युवक दिलीप पिता जोगी बारिया अपनी पत्नी के साथ यहाँ “मजदूरी” करता था एक दिन उसकी पत्नी मजदूरी करने नहीं आई तो वह अकेले ही मजदूरी करने साइड पर पहुंच गया इस दोरान उसने देखा के उसके भाई का साला भी मजदूरी करने नहीं आया है इस पर उसे शक हुआ कि कहीं उसकी पत्नी ओर भाई के साले के कोई अवैध संबंध तो नहीं है उसका मन विचलित हो उठा ओर उसके पैर अचानक अपने अस्थाई निवास की ओर बढ चले ..मन मे आशंकाओं का तुफान उमड रहा था तभी वह घर मे दाखिल हुआ तो चोंक गया क्योकि उसकी पत्नी वाकई मे उसके भाई के साले के साथ “हम बिस्तर ” थी ..पत्नी को इस आपत्तिजनक हालात मे देखकर दिलीप का खून खोल गया ओर उसने वहीं पडी कुल्हाड़ी से भाई के साले को काट डाला । राजकोट पुलिस ने दिलीप पिता जोगा नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया । एक दिन 2015 मे जब पुलिस उसे पेशी पर ले रही थी तो वह फरार हो गया क्योकि उसे अपनी पत्नी की बेवफाई का बदला लेना था मगर पत्नी उसे नहीं मिली इसी बीच उसके ऊपर चल रहे हत्या के केस मे उसके बडे भाई ” शेलेष बारिया” ने अपने साले की हत्या के मामले मे अपने भाई दिलीप के खिलाफ गवाही दी इस पर उसने अपने छोटे भाई उदयसिंह के साथ मिलकर अपने गृह ग्राम अंतरवेलिया के “भीम फलिया” मे विवाद कर भाई को गांव – जमीन छोडने को कहा ओर तलवार लेकर धमकीया देता रहा इसी बीच शैलेश के परिजनों ने अंतरवेलिया पुलिस चोकी पर उसके तलवार लेकर धमकाने की सूचना दी इस पर अंतरवेलिया चोकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक जगदीश मेरावत ओर कांस्टेबल मुकेश मामला देखने के लिए पहुंचे ओर मैढ से गुजर रहे थे तभी ” तुवर” के खेत मे छुपे “दिलीप” ने अचानक जगदीश मेरावत पर तलवार चला दी ..झुककर जगदीश ने तलवार का वार अपने हाथ मे ले लिया जिससे जगदीश के हाथ की कलाई कट गयी .. दिलीप ओर उसका भाई भाग गये । अंतरवेलिया पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप मे दिलीप ओर उसके भाई उदयसिंह पर मामला दर्ज किया ओर ₹ 10000 ईनाम घोषित किया .. दोनों भाई भागकर गुजरात के भुज इलाके मे जाकर मजदूरी करने लगे । झाबुआ पुलिस इनके पीछे लगी रही ओर अंततः गुजरात के “भुज” इलाके से एक पूलिया निर्माण मे मजदूरी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया ओर आज झाबुआ मे पुलिस कंट्रोल रुम पर प्रेस के सामने प्रस्तुत किया गया ।

जैसा की आज “प्रेस कांफ्रेंस ” मे झाबुआ एसपी “महेशचंद्र जैन” ने बताया

Leave A Reply

Your email address will not be published.