पढ़ाई के लिए मां ने डांटा तो ट्रेन में बैठकर बालक पहुंचा दाहोद, रेलवे सुरक्षा बल व चाइल्ड हेल्पलाइन ने मिलाया परिजनों से

0

झाबुआ लाइव के लिए दाहोद (गुजरात) से ब्यूरो चीफ राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे 14 वर्षीय बालक को अपनी माता ने पढ़ाई के लिए डांटने पर नाराज बालक बड़ोदरा से ट्रेन में बैठकर दाहोद पहुंच गए। इसके बाद दाहोद रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने इस बालक के परिजनों को दाहोद रेलवे स्टेशन पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल की चौकी पर बुलाकर चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मचारियों को सुपूर्द किया। इसके बाद बालक को अपने परिजनों से मिलाया तो वहां उपस्थित सभी की आंखों में हर्ष के आंसू छलक पड़े। मिली जानकारी अनुसार गरबाडा तहसील के नवाफलिया के मूलनिवासी और अभी जनता पार्टमेंट वाडी अलकापुरी के सामने निवास करते धन सिंह मोहनिया का सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा 14 वर्षीय पुत्र को अपनी माता ने पढ़ाई के लिए डांटने पर गुस्से में आकर वह शाम को ट्रेन नंबर 69119 वडोदरा दाहोद मेमू मैं बैठ कर दाहोद आ गया था। तकरीबन रात्रि के 10 बजे के आसपास रेलवे सुरक्षा बल के जवान फूलसिंह मीणा पेट्रोलिंग पर निकले थे तभी उनकी नजर प्लेटफार्म नंबर 3 पर बैठे बालक पर पड़ी रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने इस बालक से अपने माता-पिता के बारे में पूछने पर बालक जवान को देखकर रोने लगा। तब ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने इस बालक को रेलवे सुरक्षा बल की चौकी पर लाकर दूध नाश्ता करवाकर प्रेमपूर्वक पूछताछ करने पर बालक ने अपने पिता का मोबाइल नंबर बताया जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने बालक के पिता से संपर्क कर बालक संबंधी जानकारी देने पर बालक के पिता ने गरबाडा अपने गांव से अपने छोटे भाई मानसिंह गुलाल भाई मोहनिया को अपने बालक को सुपूर्द करने की विनती करने पर तकरीबन रात के 12.15 बजे के समय में रेलवे स्टेशन पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल की चौकी पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान एवं चाइल्ड चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मचारी अमित भाई एवं हेतल बेन की उपस्थिति में जरूरी कागजात और छानबीन करने के बाद इस बालक को अपने चाचा को सुपुर्द किया गया जहां पर उपस्थित सभी की आंखों में हर्ष के आंसू छलक पड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.