पटवारी के साथ हुई लुट का जोबट पुलिस ने किया पर्दाफाश,3 आरोपी गिरफ्तार, नगदी व लूट का सामान बरामद।

0

सुनिल खेड़े@जोबट
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री विपुल श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि थाना जोबट क्षैत्र के अंतर्गत दिनांक 14.09.2020 को फरियादी अखिलेश पिता रमेशचन्द्र शर्मा ड्यूटी कर मोटर साइकिल से वापस अपने घर जोबट आ रहे थे।इसी बीच आम्बुआ-बोरझाड तरफ से एक पल्सर मोटर साइकिल पर तीन बदमाश पटवारी अखिलेश शर्मा का पीछा करते हुये आये व चगदी फाटे पर आगे मोटर साइकिल अडाकर धक्का मारकर गिरा दिया और एक बैग जिसमे रखे दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, आई.डी. किसानो की सूची, आधार कार्ड व नगदी 6000 रूपये लुट कर भाग गये। फरियादी अखिलेश पिता रमेश चन्द्र शर्मा 52 साल निवासी जोबट की रिपोर्ट पर थाना जोबट मे अपराध क्र. 349/2020 धारा 392 भादवि का पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया था।
घटना राहजनी और शाम के समय होनें से पुलिस के द्वारा घटना को गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के निर्देशानुसार थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक कैलाश चौहान के अधीनस्था अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ हेतु गंभीरता से लगातार प्रयास करनें के परिणाम स्वरूप दिनांक 28.09.2020 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी गुड्डु पिता अलसिंह मेहडा भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम बडी जुवारी गल्लु फलिया, मुनसिंह पिता सेकु बामनिया भील उम्र 25 साल निवासी मोटा उमर हाल मुकाम ग्राम उबगारी बारिया फलिया व विधि का उल्लघंन करने वाला बालक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मश्रुका नगदी 4300 रूपये व फरियादी के आवश्यक दस्तावेज तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल पल्सर जप्त की गई। घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल पल्सर के संबंध में जानकारी निकालते उक्त पल्सर मोटर सायकिल पूर्व में घटित थाना जोबट के अप. क्र. 223/2020 धारा 379 भादवि मे चोरी होना पायी गई है।
उपरोक्त घटना के अज्ञात आरोपीगणों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक कैलाश चौहान, सउनि. माधुसिंह हाडा, प्रधान आर 152 फारुख खान, प्रआर. 322 अखिलेश, आर 381 रमेश, आर 453 मनीष चरोपटा, आर. 500 विजय, आर 203 मनीष नायक, आर 220 गणेश की सराहनीय भूमिका रही है, जिन्हेंण पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री विपुल श्रीवास्तव के द्वारा विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरस्ककत करनें की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.