झाबुआ। अनुविभाग में कार्यरत पटवारियों एवं सेवानिवृत पटवारियों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा समयमान वेतनमान का शासन आदेश होने के बाद भी नहीं दिए जाने को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर अनुराग चौधरी से भेंट की तथा तथा उन्हें 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। पटवारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश मुलेवा, सरंक्षक हेमराज गवली के नेतृत्व में संगठन के चंदनसिंह नायक, उदयसिंह सोलंकी, नानूराम मेरावत, हेमेंन्द्र कटारा, अभया व्यास, रेखा बिलवाल, लक्ष्मी गणावा ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार मध्यप्रदेश पटवारी संघ के अध्यक्ष के निर्देशानुसार समस्त पटवारी एवं सेवानिवृत पटवारियोंं ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार पूरे प्रदेश पटवारियों को 30 वर्ष के सेवाकाल पूर्ण करने पर तीसरे समयमान वेतनमान को स्वीकृत किया जा रहा है एवं वित विभाग से सहायक संचालक कोष एवं लेखा द्वारा इसे पारित भी किया जारहा है किन्तु राजस्व अनुभाग झाबुआ में पटवारियों को तीसरे समयमान वेतनमान के लाभ से वंचित रखा जा रहा है। विडंबना यह है कि जिले के थांदला एवं पेटलावद अनुभाव के पटवारियों को तीसरे समयमान वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है। गौरतलब है कि तीसरे समयमान वेतनमान में अनुभाग झाबुआ के 6 पटवारी हमेराज गवली, देवीसिंह मेरावत, अमरसिंह हाडा, चैनसिंह सोलंकी, रायसिंह परमार, मांगीलाल चावडा, सेवा निवृत हो चुके है तथा लगभग 9 पटवारियोंं के प्रकरण तीसरे समयमान वेतनमान की प्रत्याशा में पेंडिंग है। इस कारण सेवानिवृत पटवारियों एवं सेवारत पटवारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। ज्ञापन में एक वर्षीय खसरा बी-1 की कम्प्यूटरीकृत पिं्रट प्रतिवर्ष कृषि वर्य एवं राजस्व वर्ष के आरंभ में दी जाना चाहिए वह नहीं दी जाने से भू-राजस्व की वसूली में परेशानी, जिले के पटवारियों को वेतन पर्ची दिए जाने, जिले के पटवारियों को डीपीएफ पार्ट फाइनल निकल वाले में अत्यधिक असुविधा हाने एवं अनावश्यक लेट करने, शासन के आदेशानुसार डुप्लिकेट सेवा पुस्तिका तैयार कर प्रमाणित प्रति पटवारियों को नहीं दी जाने एवं जिले के पटवारियों के अनेक रिक्त पदों की पूर्ति की जाने की मांग भी कलेक्टर से की गई। कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल को ज्ञापन अनुसार निराकरण करने का भरोसा दिलाया जिस पर प्रतिनिधि मंडल ने उनका आभार ज्ञापित किया ।
Trending
- ग्राम माथना में अवैध ब्लास्टिंग से ग्रामीण सहमे एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे
- छोटा खुटाजा गांव के पति-पत्नी एक साथ बने असिस्टेंट प्रोफेसर
- उच्च न्यायालय ने आरक्षक राकेश गुजरिया के निलंबन पर लगाई रोक, आरोप- राजनीतिक दबाव में दर्ज हुई थी FIR
- कालीदेवी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा
- पारा -झाबुआ मार्ग के चम्पलिया नदी के घाट पर बड़े गड्ढे होने से वाहन चालक परेशान, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
- मंदिरों में हुई चोरी का पेटलावद पुलिस ने किया खुलासा
- जनसुनवाई में पहुंची बेसहारा महिला, पति की मौत के 4 साल बाद भी नहीं मिली कोई सरकारी सहायता
- वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनजागरण जारी रखा जाएगा : मुकेश पटेल
- कलेक्टर नीतू माथुर ने आगामी त्योहारों में मिलावटी सामग्री एवं खाद्य पदार्थों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए
- शहर के बीच रहवासी इलाके में मिला पटाखों का अवैध भंडारण, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया