पंचायत में गंदगी के बीच से गुजरकर बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट-
झकनावदा मे आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्कूली बच्चों ने रैली निकालते हुए नगर में स्वच्छता का संदेश दिया।
पंचायत का स्वच्छता अभियान की खुली पोल-
झकनावदा नगर में जहां एक ओर स्कूली बच्चे स्वच्छता का संदेश का दे रहे थे। वही ग्राम पंचायत के स्वच्छता अभियान की पोल खोल रही थी। स्कूली बच्चे नगर में से निकले तो उन्हें चारों ओर कीचड़, गंदगी और गड्ढे में भरे गंदे पानी ओर मच्छरों का सामना करना पड़ा, जहां देखो वहां पसरा कीचड़ है लेकिन पंचायत का सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं है। नगर में चारो ओर गंदगी पड़ी हुई है, नगर का एक वार्ड ऐसा नहीं है, जहां पर गंदगी से बदबू न उठ रही हो, इस कारण रहवासियों का जीना मुहाल है। पर इन सब बातों से ग्राम पंचायत के संरपच-उपसरपंच, पंचों और जनप्रतिनिधियों का मानों कोई सारोकार नहीं है, जबकि पंचायत में सरपंच भाजपा के है और प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की पोल भाजपा के ही जननप्रतिनिधि खोलने में मशगुल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.