नोटिस का जवाब नहीं देने तीन शिक्षक निलंबित

0

झाबुआ। कलेक्टर अरुणा गुप्ता ने शिक्षक प्रतिभा भूरिया, सहायक अध्यापक प्रा.वि. मेथू फलिया ढढोरी विकास खंड रानापुर, सोभान बारिया, सहायक अध्यापक प्रावि माछलियाझीर, सरदारसिंह भूरिया, सहायक अध्यापक प्रावि अमरा फलिया को नोटिस का जवाब नहीं देने एवं पदीय कत्र्तव्यों का निर्वहन नहींकरने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता ने बताया कि जो संस्था प्रमुख संलग्न शिक्षकों को मूल संस्था के लिए रिलीव नहीं करेगे उनके विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
छापरी रणवास व रेहंदा के तत्कालीन सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक पर होगी एफआईआर
झाबुआ। वित्तीय वर्ष 2006-07 से 2012-13 तक के अपूर्ण कपिलधारा कूपों के संबंध में कलेक्टर डॉ अरूणा गुप्ता ने ग्राम पंचायत छापरी रणवास एवं रेहंदा जनपद रामा के सचिव/रोजगार सहायक को समक्ष में बुलाकर कूप निर्माण की प्रगति की जानकारी मांगी। हितग्राहियों के कपिल धारा कूप का कार्य समय सीमा में पूर्ण नहीं करने, कार्य के प्रति लापरवाही बरतने, शासकीय राशि का दुरूपयोग करने के कारण कलेक्टर डॉ अरूणा गुप्ता ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा को संबंधित सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक के विरूद्ध दो दिवस में एफआई आर करवाने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.