नोटबंदी पर ” मोदी ” सरकार पर बिफरे ” सांसद कांतिलाल भूरिया “

0

झाबुआ Live के लिए ” दिनेश वर्मा ” की रिपोर्ट । 

रतलाम – झाबुआ सांसद ” कांतिलाल भूरिया ” ने आज अभी अभी ” झाबुआ ” सर्किट हाऊस पर एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कैसलैस भारत ओर नोटबंदी मुद्दे पर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला । प्रेस कांफ्रेंस मे भूरिया जी ने यह प्रमूख बातें कहीं  ।

1)-  नोटबंदी से गुजरात मे मजदुरी करने खरे हजारों श्रमिको की पसीने का पैसा डूबा

2)- केंद्र सरकार विदेश से कालाधन ना लाकर आम लोगों को परेशान कर दिया । ना 15 लाख रुपये जमा हुआ

3)- देश भर मे 80 से 100 लोग नोटबंदी के बाद मर चुके है यह बुरे दिन है ।

4)- जन धन योजना के 1 लाख 71 हजार खाते मे से सिफ॔ 5 हजार ATM चालू है । 5)- 84 हजार KCC काड॔ मे एक्टीवेट नहीं है कैसै होगी कैशलैस इकोनामी

6)- सुप्रीम कोट॔ के निर्देश के बावजूद झाबुआ एसपी को हटा दिया गया । मगर बालाघाट मे एसपी / आईजी सहित झाबुआ एसपी को हटा दिया गया । क्या सरकार आरएसएस चला रही है ? पुलिस ने आरएसएस ने नंगा नाच किया था पुलिस ने कार्रवाई कर रोका तो एसपी / टीआई / एसडीओपी को हटाया । सरकार नागपुर से आरएसएस के इशारे पर चल रही है ।

7 )- संसद मे चर्चा से भाग रही है मोदी सरकार , संसद मे सरकार जवाब से बच रही है ।

8 )- गुजरात जो कि मोदी – अमित शाह का प्रदेश है वहां महेश शाह से 13 हजार करोड़ से अधिक राशि निकली । शायद यह राशि अमित शाह से जुड़े लोगों की है इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए  ।

9)- तमिलनाडु मे भाजपा नेता करोडो के साथ पकड़ा गया ।

10)- आज देश समझ चुका है धंधा कारोबार खत्म हो चुका है गरीबों का नुकसान हुआ है

Leave A Reply

Your email address will not be published.