निर्वाचन आयोग के उडऩदस्ते ने 1400 पेटी बियर लादकर ले जा रहे ट्रक को किया जब्त

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
आचार संहिता के चलते आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 1400 पेटी माउंट 6000 नामक बियर से भरे ट्रक को जब्त किया। ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएफ 5610 में 1400 पेटी माउन्ट 6000 हजार नामक कंपनी की बियर को लादकर मेघनगर वाया नागनवट होते हुए मदरानी जाना था। लेकिन ट्रक नागनवट और से मांडली की ओर गुजर रहा था तभी थांदला विधानसभा निर्वाचन प्रभारी नवल बडोले काकनवानी से मेघनगर की ओर आ रहे थे तभी शंका के आधार पर उनकी टीम द्वारा ट्रक को रुकवाया गया। जिसमें ड्राइवर द्वारा परमिट होने की बात कही। परमिट चेक करने पर परमिट में समय मंगलवार दोपहर 3 बजे से बुधवार सुबह 9 बजे तक का था एवं रास्ता इंदौर वाया धार-नागनवट होते हुए मदरानी सरकारी विदेशी शराब दुकान पहुंचना था। लेकिन सुबह 9.15 पर यह ट्रक परमिट से अलग रास्ते पर जाते हुए पकड़ा जिसके बाद आबकारी व्रत खंड मेघनगर को निर्वाचन प्रभारी बडोले द्वारा निर्वाचन प्रभारी उडऩदस्ते द्वारा ट्रक को मेघनगर आबकारी को सुपूर्द किया गया। जिस पर आबकारी विभाग ने इंदौर के परमिट जारीकर्ता अधिकारी से दूरभाष पर चर्चा कर परमिट की सत्यता जानी लेकिन समय सीमा निकल जाने एवं रुट परिवर्तन के कारण गाड़ी को जब्तकर माल मेघनगर आबकारी गोडाउन में खाली कर जब्त किया गया।

आबकारी एवं पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में, मीडिया को नही दी दोपहर तक सही जानकारी
शराब की ट्रक पकड़े जाने की सूचना जैसे ही मीडिया को लगी मीडिया ने मामले की सत्यता जानने के लिए आबकारी एवं पुलिस के अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की लेकिन दोनों ही प्रशासन के नुमाइंदे एक दूसरे पर मामले को ढोलते हुए नजर आएं। कभी काकनवानी थाने तो कभी मेघनगर थाने पर शराब ट्रक ले जाने की बात कहते रहे। मीडिया ने अपने सूत्रों के हिसाब से पूरे मामले को तह तक पहुंचा खबर को प्रकाशित किया। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को सही जानकारी न देना एवं पुलिस व आबकारी विभाग की कार्रवाई पर कई तरह के सवालिया निशान लगाता है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.