सलमान शैख़@ झाबुआ Live
निर्माण एजेंसी की लापरवाही एक बार फिर भारी पडी आम जन पर इन दिनो नगर में पीने के पानी के लिए पाइप लाइन का काम विगत कई दिनों से जारी है किंतु पाइप डालने के बाद मिट्टी का समतलीकरण नहीं किए जाने के चलते कई मार्गों पर खोदी गई नाली पर गिट्टी कंकर पत्थर होने के चलते कई बार राहगीरों के लिए मुसीबत का कारण बनती जा रही है ऐसा ही मामला गुरुवार को करीब 8 बजे रंगरेज गली निवासी रहमत बी गोरी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थी तभी भेरू चौक मंदिर के सामने नाली के खुदे हुए ढेर पर उनका पेर टकरा गया जिनसे वे असंतुलित होकर गिर पड़ी और देखते देखते सर में से तेज खून बहने लगा जिसके चलते हुए तत्काल शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टर नायक के द्वारा उनका प्रारंभिक उपचार किया गया उनके सर में तीन स्थानों पर गिट्टी लगने से उनके सर में 12 से अधिक टांके आए नागरिकों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि खो दी गई नालियों का समतलीकरण शीघ्र किया जाए ताकि आने वाले समय में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।
)