निचली बस्ती में जाकर सहायक आयुक्त ने खुले में शौच नहीं करने की समझाइश

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शासकीय शिक्षा कन्या परिसर की बालिकाओं ने सुबह मॉर्निंग फॉलोअप में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सहायक आयुक्त शकुंतला डामोर के मार्गदर्शन में नगर की निचली बस्तियों में पहुंचकर खुले में शौच नहीं करने की समझाइश दी गई। होस्टल अधीक्षिका सीता ठाकुर ने बताया बालिकाओं ने बस्ती के रहवासियों को जानकारी दी कि खुले में शौच से गंदगी फैलने की साथ साथ बीमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है, इसके कारण सभी लोग अपने घरों में शौचालय का निर्माण अवश्य कराएं, साथ ही उनका उपयोग भी करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.