नाली का अधूरा कार्य छोड़ देने से वार्डवासी परेशान

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
चुनावी संग्राम के शुरु होने के पूर्व ही कई दावेदार अपना सिक्का जमाने के लिए एवं जनता में अपना रुतबा जमाने के लिये कवायद करना शुरु कर दी है। परन्तु इसी बीच कुछ ऐसे कार्य भी इन दावेदारों द्वारा किए जा रहे है जिससे जनता के लिए फायदेमंद होने की बजाय ओर भी पीड़ादायक हो गए हैं। वार्ड क्रमांक 11 के मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से अध्यक्ष पति द्वारा पीर साहब गली के नाले में पाइप डलवाए जाएंगे यह कह कर खुदवाया गया परन्तु बीते 5 दिनों से नाला खुदा पड़ा है पाइप डालने की बात तो दूर है कोई सुध लेने भी नही आया। पहले नाला जाम होने से रहवासी परेशान थे परन्तु अब वहा से निकलना भी दूभर हो गया है, वहां रहने वाले अधिकतर रहवासी हाथ ठेला व्यापारी है जिन्हें अपने ठेला लाने एवं ले जाने में भरसक मशक्कत करनी पड़ रही है। महिलाओं एवं बच्चों को भी वहा से निकलना भारी पड़ रहा है। मोहल्ले मे एक मात्र हैंडपम्प है जहां से पानी भरकर ले जाने के लिये भी इसी नाले से हो कर गुजरना पड़ता है जो कि महिलाओं के लिए कष्टप्रद है। रोजना बच्चों का खुले नाले मे गिर जाने का डर भी बना रहता है। रहवासियों का कहना है इससे पहले ही ठिक था कम से आना जाना तो ठिक से हो पा रहा था।
परेशान बोल-
इस संबंध में रहवासी सैयद मोईनुद्दीन ने कहा कि आधा अधूरा काम करवाकर रहवासियों को परेशान कर रही है परिषद। पूरे नाला अतिक्रमण की चपेट मे है पहले उसे मुक्त करवाए यह छोटा सा पाइप बदलने से हमारी समस्या खत्म नही होगी और वह भी अभी बदला कहा है खोद कर छोड़ दिया है ओर ज्यादा रहवासियों को परेशानी में डाल दिया है।
सांसद प्रतिनिधि एवं रहवासी अब्दुल कादर शेख का कहना है कि चुनाव आते ही गली की सुद लेने पहुचं गए अध्यक्ष पति पूरे 5 वर्षो से बुला रहे थे रहवासी तब तो आये नही ओर अब फिर से चुनाव आये तो आकर ऐसा काम करवाया की रहवासी ओर भी अधिक परेशान हो रहे है। मोहल्ले की महिलाएं-बच्चे ओर व्यापारी सभी टूटे हुए नाले से परेशानी झेल रहे है। केवल फोटो खिंचवाने के लिए अध्यक्ष पति ने नाली तुड़वा दी है।
जिम्मेदार बोल-
नाले के लिए पाइप नहीं आया है। कल तक आ जाएगा। मैंने भी तक वह स्थान नहीं देखा है, परंतु दो-तीन दिन में काम पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा।
– शीतल जैन, प्रभारी सीएमओ

Leave A Reply

Your email address will not be published.