नसबंदी कैंप के बाद विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप

0

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पांचाल की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
झाबुआ जिले के काकनवानी में गुरुवार देर शाम को एक महिला की आश्चर्यजनक ढंग से मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिजनों ने आज काकनवानी पुलिस थाने पर पहुंचकर उसका मर्ग कायम करवाया। मृतक 40 वर्षीय महिला का नाम संगीता पति बाबू गेहलोत है तथा वे चार बच्चों की मां थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि संगीता को परसो थांदला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित नसबंदी कैंप में ले गए थे जहां उसका नसबंदी ऑपरेशन किया गया और परसो शाम को उसे ले आये थे लेकिन उसके बाद से ही उसकी तबीयत ठीक नहीं थी और कल शाम उसकी अचानक मौत हो गई। पति बाबू गेहलोत ने नसबंदी कैंप के जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में काकनवानी के प्रभारी थाना इंचार्ज रामेश्वर गामड़ का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम करवाया है और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद अगली कारवाई की जाएगी। वही संगीता की नसबंदी करने वाले थांदला के चिकित्सक डॉ. प्रदीप भारती का कहना है कि नसबंदी सही हुई थी और अगर नसबंदी में गड़बड़ी होती तो यही पर या उसी दिन संगीता के साथ यह हो जाता यह कोई और कारण है, पीएम हो रहा है सच्चाई सामने आ जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.