झाबुआ Live के लिए कल्याणपुरा से गगन पांचाल की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
कल्याणपुरा के समीप ही एजनपुरा गाँव मे आज सुबह तालाब की नहर के पाल पर मुनसिंग मकवाना निवासी तड़वी फलिया एजनपुरा को एक नवजात शिशु मिला वहाँ के अनसिंग मकवाना ने बताया कि मेरे काका मुनसिंग खेत से लौट रहे थे तभी उन्हें बच्चे के रोने की आवाज तालाब की नहर के पास सुनाई दी उसने पास जाकर देखा तो एक नवजात शिशु वहाँ पड़ा था जिसे कोई छोड़ गया है उसने वहां से बच्चे को उठाया और अपने घर ले गया फिर उसने झाबुआ लाईव प्रतिनिधि को फोन पर जानकारी दी एवं पुलिस को सुचना करने का कहा है पुलिस को सुचना दी जा चुकी है