झाबुआ Live के लिए “बामनिया ” से ” लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट ।
मानवता को शम॔सार करने वाली एक तस्वीर आज सुबह बामनिया मे देखने को मिली जब नारेला रोड पर एक ” उकेडे” से नवजात का शव बरामद किया गया । दरअसल ग्रामीणों की नजर अचानक इस पर गयी तो वे चोंक गये । नवजात के शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस नवजात को प्रसव उपरांत मृत होने पर फेंका गया है या कोई अन्य आपराधिक वजह है ।