नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक ने 60 महिलाओं के समूहों को 1 करोड़ 20 लाख की सीसीएल जारी की

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की मेघनगर शाखा का उद्घाटन करने मेघनगर पहुंचे बैंक के अध्यक्ष केवी राघवेंद्र महाप्रबंधक नायगायकवार व क्षेत्रीय प्रबंधक वीवी मिश्रा ने फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के शुरुआत में बाफना पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। अध्यक्ष केवी राघवेंद्र ने ने बताया कि हमारे बैंक की 13 जिलो में 390 शाखाए हैं जिनमे आज मैंने देखा की सभी शाखाओं में सबसे सुसज्जित व सुविधाजनक शाखा आपके शहर मेघनगर की है जो ग्राहकों की सेवा हेतु बनाई गई है। नोटबंदी के समय ग्राहकों को जो परेशानियां उठानी पड़ी उसके लिए में खेद व्यक्त करता हूं और आपके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए जगह जगह पर माइक्रो एटीएम लगाए जाएंगे, जिससे ग्राहकों को सुविधा हो सके। महिलाओं को ट्रैक्टर चलाने की ट्रेनिंग देंगे जिससे महिलाओं के समूह को ट्रैक्टर ऋण उपलब्ध करवा कर आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। महाप्रबंधक व क्षेत्रीय प्रबंधक व डीपीएम शीला शुक्ला ने भी उपस्थित लोगो को संबोधित किया। मेघनगर शाखा प्रबंधक योगेंद्र सोनी द्वारा शुभारंभ अवसर पर 60 महिलाओं के समूहों को 1 करोड़ 20 लाख की सीसीएल जारी की गई। दो स्थानीय ग्राहकों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 10 लाख के लोन स्वीकृत किए गए व सर्वश्रेष्ठ समूहों को समानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र व्यास द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन पेटलावद शाखा प्रबंधक द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.