झाबुआ / अलीराजपुर लाइव डेस्क के लिऐ राजेंद्र गोयल की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
गरीब मरीजों को अब जानलेवा बीमारियों के इलाज के लिए पैसें की कमी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए उन्हें पांच लाख रुपये तक की मदद मिल पाएगी। केंद्र सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले मरीजों को राष्ट्रीय आरोग्य निधि के तहत प्रमुख अस्पतालों को इतनी रकम अपने स्तर पर ही मंजूर करने की इजाजत दे दी है।
इन्हें कैंसर और हृदय, लीवर व किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए यह सहायता मिल सकेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय आरोग्य निधि के तहत केंद्र सरकार के 12 अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में इसके लिए 50-50 लाख रुपये का कोष उपलब्ध करवा दिया है।
साथ ही इन्हें पांच लाख रुपये तक के मामलों को अपने स्तर पर ही मंजूरी देने की छूट दे दी है। पहले यह सिर्फ तीन लाख तक थी। अब जिन मामलों में गरीबी रेखा से नीचे के मरीज को पांच लाख रुपये से यादा की मदद की जरूरत होगी, सिर्फ उनके मामले ही स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजे जाएंगे।