नगर में धोखाधड़ी चरम पर : युवक हुआ रहस्यमय ढंग से गायब

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद नगर में पोस्ट ऑफिस घोटाले के बाद से तीन वर्षों में कई ठगी और धोखाधड़ी के मामले एक के बाद एक कर सामने आ रहे है। इसी क्रम में कुछ दिनों से नगर में एक और मामला चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें एक युवक द्वारा कई लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आ रहा है। इस मामले में कई नाटकीय घटनाक्रम सामने आ रहे है। इस संबंध में युवक नवनीत कुमार सोनी की पत्नी ने पुलिस थाने में कुछ दिन पूर्व एक आवेदन देकर पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई की ये लोग पैसा मांग रहे है तथा मेरे पति को परेशान करते है। हमारी दुकान पर भी ताला लगा दिया है और मेरे पति कई दिन से गायब है संभावना है कोई उन्हें पकडक़र ले गया है। इस आवेदन पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। इस संबंध में पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है उनसे पूछताछ भी की है। इस आवेदन में अनिता पति स्व.प्रदीप कुमार सोनी का भी नाम है।
बुधवार फिर आया नया आवेदन-
इसी नाटकीय घटना क्रम में बुधवार को अनिता पति स्व.प्रदीप कुमार सोनी ने नवनीत सोनी और उसकी पत्नी के खिलाफ एक आवेदन पत्र पुलिस थाने में प्रस्तुत किया,जिसमें अनिता सोनी ने बताया कि नवनीत सोनी ओर उसकी पत्नी ने मुझसे बहला फुसला कर 5 लाख रूपए की राशि हड़प ली है। अनिता सोनी का कहना है कि मेरे पति की मृत्यु के पश्चात बीमे के रूप में मुझे 4 लाख रूपए से अधिक की राशि मिली थी जिसके बाद से नवनीत सोनी और उसकी पत्नी ने हमारे घर आना जाना शुरू कर दिया था तथा विभिन्न कारणों से मुझ से बार बार पैसा मांगता था। एक बार उसने कहा कि मुझे बैंक से लोन मिल रहा है। मार्जिन मनी जमा करने के लिए पैसे चाहिए मेरे नहीं देने पर उसने किसी बैंक मैनेजर से बात करवा कर मुझ से धोखाधड़ी कर पैसे ले लिए किंतु कुछ दिनों के बाद उसने पैसे नहीं लौटाए और बदले में बैंक का चेक दे दिया जिसे बैंक में लगाया गया तो चेक रिटर्न हो गया, जिसमें 2 लाख रूपए की राशि भरी हुई थी। इसके बाद से नवनीत गायब है और मेरे पैसे नहीं लौटा रहे है। मैं विधवा महिला परेशान हो रही हूं, मुझे इंसाफ दिलाया जाए।
दो आवेदनों पर पुलिस की जांच
हमें दोनों आवेदन प्राप्त हुए है जिनकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कायमी की जाएगी तथा उचित कार्रवाई की जाएगी।
– लोकेंद्र सिंह ठाकुर, टीआई

Leave A Reply

Your email address will not be published.