धार्मिक आस्था के केन्द्रों व मंदिरों पर हुआ नवदुर्गा चल समारोह के कॅलेंडर का विमोचन

0

झाबुआ लाइव के लिए दिनेश वर्मा की रिपोर्ट-
1 अक्टूबर को शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिन घट स्थापना दिवस पर नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ़ नाका द्वारा 27वें विशाल नवदुर्गा चल समारोह को लेकर शुक्रवार को पूरे जिले में करीब 155 स्थानों पर एक साथ दोपहर 3 बजकर 3 मिनट पर कॅलेंडर विमोचन का भव्य आयोजन नगर के इतिहास में पहली बार आयोजित हुआ। यह विमोचन नगरीय क्षेत्रों के साथ ग्रामीण अंचलों में भी एक साथ धार्मिक आस्था एवं श्रद्धा के केन्द्रों पर एक साथ एवं एक समय पर आयोजित हुआ।
राजगढ नाका मित्र मंडल के शैलेष दुबे ने बताया कि जिले के विभिन्न र्धािर्मक आस्था के केंद्रों एवं मंदिरों पर यह विमोचन कार्यक्रम रखा गया। जिसमें प्रमुख रूप से बडा सेमलिया में शिव मंदिर पर वनवासी संत कानूजी महाराज एवं क्षेत्रीय विधायक ने कैलेंडर एवं फ्लेक्स-बैनर आदि का विमोचन किया। जिला मुख्यालय पर दिलीप गेट पर स्व. दिलीपसिंह भूरिया सांसद की प्रतिमा पर विधायक निर्मला भूरिया के साथ मित्र मंडल से जुड़े से राकेश परमार, विमल दाणी, संदीप पाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पर्वत मकवाना, विनय मेड़ा आदि ने विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। स्वयंभूमाता मंदिर देवीगढ पर विधायक थांदला, कलसिंह भाबर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर नगरपालिका अध्यक्ष के साथ कई वार्ड पार्षदों ने विमोचन किया। थांदला गेट पर चिंतामण गणेश मंदिर पर नीरजसिंह राठौर, सह-सचिव पंकज जैन मोगरा, अमित जैन, संदीप जैन वमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए। थांदला स्थित हनुमान मंदिर बावडी पर संत गोपाल दास, गणराज आचार्य, राकेश सोनी, बंटी डामोर, सहित बडी संख्या में गणमान्यजनों की उपस्थिति में कॅलेंडर का विमोचन किया गया तथा यहां इस अवसर पर राकेश सोनी द्वारा मिठाई का वितरण भी किया गया। वही मेघनगर के साई चौराहे, पिपलखुटा आश्रम, हनुमंत कुटिर फुट तालाब, अगराल, देवझिरी में भी विमोचन समारोह को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। तीर्थस्थल पिपलखुंटा में पूज्य महंत दयारामदासजी एवं कमलेश दांतला की उपस्थिति में गरीमामतय विमोचन आयोजन संपन्न हुआ। इसके साथ ही जिले में कई अन्य स्थानों पर भी यह कार्यक्रम हुआ। जिसमें प्रतिष्ठित घर्माचार्यो, साधु संतो, गणमान्यजनो, मातृ शक्ति ने भी सहभागिता की। जिला विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र रंगपुरा पर समिति के सदस्यों के साथ विकलांग केंद्र के संचालक शैलेन्द्रसिंह राठौर, संगीता परमार, शाहनवाज खान, के साथ अनेकों नि:शक्त बच्चों ने कैलेंडर का विमोचन किया एवं दोनो हाथ उठाकर अपने अंदाज में इस आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की। ग्राम परवलिया में रणछोडराय मंदिर पर आशीष पटेल द्वारा तथा जुलवानिया में एक 100 वर्षीय आदिवासी महिला द्वारा कॅलेंडर का विमोचन कर 1 अक्टूबर को शारदेय नवरात्रि के प्रथम दिन विशाल चल समारोह में सहभागी होने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.