कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने ली परेड की सलामी
झाबुआ। गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय प्रांगण झाबुआ में किया गया। कार्यक्रम में रंग-बिरंगी ड्रेसेस पहने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियो ने नृत्य, देशभक्ति गीत एवं सद्भावना गीतों के तरानो से प्रांगण में देशभक्ति का माहोल बनाया। प्रातः 9 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। तत्पश्चात डाॅ.अरूणा गुप्ता ने मुख्य मंत्री के संदेष का वाचन किया। कार्यक्रम में परेड ने हर्ष फायर एवं जय घोष किया एवं मार्चपास्ट किया। मुख्य अतिथि ने परेड कमांडरों का परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम मे उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं मीसा बंदियों का सम्मान किया गया। रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोडे गये। पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रीय धुन प्रस्तुत की गई एवं विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। समारोह में स्कूली विद्याार्थियों द्वारा पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया। समारोह के अन्त में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवको विद्यार्थियो, समारोह में प्रदर्शन करने वाले परेड दलो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन लोकन्द्र चोहान हरिश कुण्डल एवं डाॅ.गीता दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक शांतिलाल बिलवाल, पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग चोधरी सभी विभागों के शासकीय सेवक जनप्रतिनिधिगण विद्यार्थी एवं बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
समारोह में ये हुए पुरस्कृत
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु विभिन्न विभागों के शासकीय सेवको को पुरस्कृत किया गया एवं कार्यक्रम स्थल पर परेड प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार विषेष सशस्त्र बल 15 वाहिनी झाबुआ ए कम्पनी, द्वितीय जिला पुलिस बल झाबुआ एवं तृतीय होमगार्ड बल को प्रदान किया गया एवं सांत्वना पुरस्कार एनसीसी उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ एवं जूनियर रेडक्रास दल उत्कृष्ट विद्वाालय झाबुआ को प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में माध्यमिक स्तर पर प्रथम पुरस्कार विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र झाबुआ, को द्वितीय पुरस्कार इन्दोर पब्लिक स्कूल झाबुआ, तृतीय कैथोलिक मिशन स्कूल हिन्दी माध्यम, को प्रदान किया गया। उच्चतर स्तर पर प्रथम उत्कृट उ.मा.वि. झाबुआ को द्वितीय नवोदय विद्यालय थांदला एवं तृतीय आदिवासी नृत्य दल क.उ.मा.वि. मेघनगर, को प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार शा.क.उ.मा.वि.झाबुआ को प्रदान किया गया। पीटी प्रदर्शन के लिये आदिवासी विकास विभाग झाबुआ को पुरस्कृत किया गया। झांकी प्रदर्शन में प्रथम पुरस्कार कृषि विभाग झाबुआ, को द्वितीय पुरस्कार लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग एवं तृतीय महिला एवं बाल विकास विभग झाबुआ को तथा सांत्वना पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग,चलित विज्ञान प्रदर्शनी एवं आदिवासी विकास विभाग झाबुआ को प्रदान किया गया।
रंगपुरा में मध्यान्ह भोजन का आयोजन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विकलांग पुनर्वास केन्द्र रंगपुरा में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. अरूणा गुप्ता, सांसद कांतिलाल भूरिया, पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने विकलांग बच्चों के साथ भोजन किया ।
Trending
- छात्रों द्वारा क्षेत्रीय लोगों के उपयोग की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई
- लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
- उदयगढ़ के मेगा हैल्थ कैंप में 6774 हितग्राहियों ने करवाई जांच और उपचार, सांसद ने लिया व्यवस्था का जायजा
- थाना प्रांगण में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
- पुलिस ने 103 गांजे के पौधे जब्त किए
- शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय में बनी नई कार्यकारिणी, इन्हें मिला ये दायित्व…
- शासकीय शिक्षक के ऊपर नाबालिक छात्रा के शारीरिक शोषण का आरोप, परिजन पहुंचे थाने.. छात्रा के बयान एवं कार्यवाही जारी
- खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, वाहन सवार चार लोग घायल हुए
- जैन समाज मे खुशियां छाई, पूण्य सम्राट की प्रतिमा के नगर प्रवेश पर गुलाल से खेली होली
- 9वीं के 27 और 6ठी कक्षा के 38 विद्यार्थियों काे बांटी साइकिल