झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट-
खवासा से 5 किमी दूर ग्राम सागवा स्थित शिवशक्ति धाम, देवरुण्डा माता मंदिर में नवरात्री धूमधाम से मनाई गई । नवरात्री के नौ दिनों तक माताजी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया। नवरात्री के दौरान आयोजित गरबा कार्यक्रम में भी ग्रामवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इन नौ दिनों तक पंडित ओमप्रकाश दुबे द्वारा सप्तसती का पाठ करवाया गया एवं अंतिम दिन यज्ञ भी हुआ। क्षेत्रभर में यह मान्यता है कि इस चमत्कारिक मंदिर पर जो भी व्यक्ति आकर माता रानी से कुछ मांगता है माँ उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती है । गाँव के मध्य पहाड़ी पर स्थित उक्त मंदिर को क्षेत्र में टेकरी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है । मंदिर में स्थित माता रानी की अत्यंत शांत स्वभाव की प्रतिमा आगंतुकों और श्रद्धालुओं को असीम शांति प्रदान करती है । पूर्व में यहाँ ग्रामवासियों द्वारा 101 कुण्डीय यज्ञ भी करवाया जा चूका है ।सागवा निवासी शुभम पाटीदार ने बताया कि माता के उक्त दरबार में पिछले 4 वर्षो से घी की अखंड ज्योत निरंतर प्रज्वलित है । साथ ही गत 13 अक्टूबर से तेल की अखंड ज्योत भी प्रज्वलित है । पाटीदार ने बताया कि माँ के परम भक्त मौनी महाराज (कविराज) द्वारा नौ दिनों तक मौन व्रत रखकर माता की आराधना की गई ।