दुकानों का निरीक्षण कर जब्त की पॉलिथीन, लगाया अर्थदंड

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नगर को पॉलिथीन मुक्त करने हेतु कवायद जारी रखते हुए नगर परिषद थांदला द्वारा नगर के व्यापारियों से 30 किलो पॉलिथीन जब्त करते हुए अर्थदंड भी वसूल किया। प्रभारी सीएमओ शीतल जैन ने बताया कि 26 जनवरी से नगर में पॉलिथीन का उपयोग बंद करने हेतु कई बार मुनादी एवं व्यापारियों एवं आमजनों से बैठक कर सूचना दी चुकी थी एवं उसके बाद भी 2 दिन का अतिरिक्त समय एसडीएम एसएन दर्रो द्वारा दिया गया था जिनके निर्देशानुसार आज नगर में नगर परिषद की टीम द्वारा व्यापारियों से पॉलिथीन बड़ी संख्या में जब्त की एवं अर्थदंड लगाया गया। रोजाना नगर परिषद के अमले द्वारा नगर में व्यापारियों एवं सब्जी विक्रेताओं के यहां औचक निरीक्षण किया जाएगा व उपयोग में ली जा रही पॉलिथीन को जब्त कर अर्थदंड वसूला जाएगा। नगर के व्यापारियों से सीएमओ जैन ने अपील की कि वे पॉलिथीन एवं डिस्पोसल को पूर्णत: प्रतिबंधित करने हेतु सहयोग करे।
IMG-20170201-WA0003

Leave A Reply

Your email address will not be published.