दीपावली की तरह जगमगायेगा नगर, घर-घर में आज से लगेंगे केसरिया ध्वज

0

झाबुआ । हिंदू नव वर्ष को 21 मार्च के दिन पूरे नगर में उल्लास तथा परंपरागत उत्साह के साथ मनाए जाने को लेकर रविवार रात्रि में स्थानीय पैलेस गार्डन में नगर के सभी समाज प्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं, धार्मिक संगठनों, महिला मंडलों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्यजनों की बैठक आयोजि की गई। बैठक में लिए निर्णय के अनुसार नगर के समाजों, सनातनीजनों को हिन्दू नववर्ष, वर्ष प्रतिपदा गुडी पड़वा के दिन उल्लासमय तरीके से मनाए जाने को लेकर सर्वानुमति से लिए गए निर्णय के अनुसार हिन्दू नववर्ष को लेकर पूरे नगर में घर-घर पर केशरिया ध्वज लगाए जाएंगे, घर घर आमंत्रण पत्र का वितरण किया जाएगा। तय किए निर्णय के अनुसार 17 मार्च को हिन्दू नववर्ष समिति के सदस्यगण नगर के सभी 18 वार्डो में केशरिया ध्वज एवं आमंत्रण पत्र का वितरण करेंगे। 20 मार्च को स्थानीय राजवाड़ा चैक से सायं 4 बजे हिन्दू नववर्ष को लेकर विशाल निवेदन यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें नगर के सभी समाजों, सामाजिक संगठनों,धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधिगण भाग लेंगे। 20 मार्च से नगर के सभी देवालयों मंदिरों पर दीपावली पर्व की तरह रोशनाई की जाएगी। 21 मार्च को प्रातः 7 बजे से स्थानीय राजवाडा चैक से हिंदू नववर्ष समिति के बैनर तले विशाल प्रभातफेरी निकाली जाएगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरेगी तथा नगर के हर चैराहे पर इस प्रभातफेरी का पुष्पवर्षा कर स्वागत होगा। प्रभातफेरी पुनः राजवाडा चैक पहुंचेगी जहां विधि विधान से गुडी पूजन किया जावेगा तथा प्रसादी का वितरण होगा। इसके बाद गुडी पर्व होने से नीम का ज्यूस भी पिलाया जाएगा। हिन्दू नववर्ष के दिन पूरे नगर में प्रत्येक हिन्दू धर्मावलम्बियों के घरों पर केशरिया ध्वज लगाए जाएंगे तथा अपने अपने घरों के बाहर आकर्षक रांगोली बनाई जाएगी तथा प्रत्येक घर पर दीपावली की तरह दीपक लगा कर नववर्ष के स्वागत में दीपक लगाये जाएंगे। स्थानीय सत्यनारायण मंदिर राजवाडा चैक पर सायंकाल नलीनी बैरागी एवं कीर्ति देवल के नेतृत्व में महिला मंडल द्वारा सैकडों दीपक लगाए जाकर रोशनाई की जाएगी। बैठक का संचालन करते हुए ओमप्रकाश शर्मा एवं अजय पोरवाल ने हिन्दू नववर्ष की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि नववर्ष का आयोजन ऐतिहासिक रूप से मनाये जापे का आव्हान करते हुए नगर के सभी समाज प्रमुखों से गुडी पड़वा के एक दिन पूर्व ही नगर के सभी मंदिरों में आकर्षक विद्युत सज्जा करने का आव्हान किया। बैइक मे बताया गया कि हिन्दू नववर्ष के दिन 21 मार्च को स्थानीय राजवाड़ा चैक पर विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया है जिसमें देश विदेशों में अपनी रचनाओं से साहित्य रस बरसाने वाले कविगणों में गीत गजल की सषक्त हस्ताक्षर दीप्ति मिश्रा मुम्बई, वीर रस के ओजस्वी कवि कर्नल व्ही.पी.सिंह बडौदा, सुप्रसिद्ध गीतकार अर्चना अंजुम इन्दौर, हास्य कवि सुरेन्द्र यादवेन्द्र बारां राजस्थान, व्यग एवं गीतकार कमलेश बसंत राजस्थान, वीर रस के कवि सुमित मिश्रा ओरछा, एवं हास्य के सशक्त हस्ताक्षर दीपक पारीख अपनी साहित्यिक निर्झरिणी प्रवाहित करेंगे। कार्यक्रम के सूत्रधार देवास के शशिकांत यादव रहेंगे। बैठक में ओपी राय, पण्डित गणेश उपाध्याय, अजय पोरवाल, जितेन्द्र पटेल, कन्हैयालाल राठौर, नीरजसिंह राठौर, कल्याणसिंह, घनश्याम बैरागी, नलीनी बैरागी, कीर्ति देवल सहित बडी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में डा. के के त्रिवेदी के पुत्रवधु डा.श्रीमती स्मिता त्रिवेदी के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नववर्ष कार्यक्रम के आयोजित की तैयारियों की समीक्षा के लेकर 18 मार्च को पेलेस गार्डन में सायंकाल 7 बजे से विशेष समीक्षा बैठक में सभी नागरिको से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया। photo

Leave A Reply

Your email address will not be published.