दीदार शाह वली उर्स के चादर शरीफ जुलूस में गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने समाजजन करेंगे मांग

0

झाबुआ-हजरत दीदार शाह वली रेहमत अलैह उर्स कमेटी द्वारा स्थानीय छोटे तालाब के समीप स्थित हजरत दीदार शाह वली की दरगाह पर आयोजित दो दिवसीय उर्स शुक्रवार शाम 5 बजे स्थानीय हुसैनी चौक से चादर शरीफ का जुलूस निकाला जाएगा एवं रात्रि 9 बजे से महफिले सिमां का आयोजन होगा, जिसमें मुंबई और इंदौर के अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कव्वाल अपने एक से बढक़र एक कलाश पेश करेंगे। उर्स के आयोजन में गुरुवार को सुबह 10 बजे हजरत दीदार शाह वली रेअ की दरगाह पर कुरआन ख्वानी का आयोजन हुआ, जिसमें इमाम शान आलम व मौलाना यूसुफ रजा एवं सादिक रजा, मदरसे गुलशन ए गरीब नवाज के संचालक बसीर बाबा द्वारा मदर से के बच्चों को कुरखान ख्वानी पढ़ाई गई। पश्चात बच्चों द्वारा नाते पाक पढ़ी गई एवं इसमें देश में अमन, सुकून के लिए सभी बच्चों ने सामूहिक रूप से हजरत दीदार शाह वली बाबा से दुआएं मांगी। अंत में तबरूख का आयोजन फरीद खान एवं फारूखभाई की ओर से किया गया। इस अवसर पर उर्स कमेटी के संरक्षक बाबूभाई कव्वाल, ग्यासुद्दीन कुरैशी, हाजी लियाकत अली, सचिव जैनुद्दीन शेख, अब्दुल खान, राजू डाबी, दिलीप संघवी, अयूबअली सैयद, सर्व सरफराज अली, अब्दुल इनायत शेख, अफजल अंसारी, हसनुद्दीन शेख, अयाज शेख, हाजी नवाब खान आदि उपस्थित थे।
निकलेगा चादर शरीफ जुलूस
उर्स कमेटी के सचिव जेनुद्दीन शेख ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में 5 मई, शुक्रवार शाम 5 बजे हुसैनी चैक से चादर शरीफ का जुलूस निकाला जाएगा। जिसमें विशेष रूप से गौ-हत्या नहीं करने का संदेश एवं गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग केंद्र सरकार से की जाएगी। इसके साथ ही जुलूस के आगे युवाजन अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर चलेंगे। यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए दरगाह पर पहुंचेगा। इस दौरान जगह-जगह जुलूस का स्वागत पुष्प वर्षा कर करने के साथ ही विभिन्न मार्गों में शरबत के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। दरगाह पर हजरत दीदार शाह वली बाबा को चादर पेश की जाएगी।
निकलेगा चादर शरीफ जुलूस
रात्रि 9 बजे से दरगाह परिसर में महफिले सिमां (कव्वाली) का भव्य आयोजन होगा। जिसमें मुंबई के अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कव्वाल राहत चिश्ती एवं इंदौर के प्रसिद्ध युवा कव्वाल वसीम निजामी देर रात तक अपने कलाम पेश कर समां बांधेंगे। बाद नमाजे ईशा होगी। सचिवशेख ने आगे बताया कि 6 मई को सुबह 10 बजे महफिले रंग का आयोजन होगा, जो दोपहर करीब 2 बजे तक चलेगा। पश्चात तबरुक कर तस्लीम की जाएगी। दो दिवसीय आयोजन में रजा ए कमेटी, इमाम बाड़ा कमेटी, चिराग-ए-इस्लाम कमेटी, हुसैनी कमेटी, शेरे इलाही कमेटी, निजामी कमेटी, सेराते मुस्तफा कमेटी, लब्बैक कमेटी, गुलशने तयबा कमेटी, दीदारे मुस्तुफा कमेटी आदि द्वारा अपना सराहनीय सहयोग प्रदान किया जाएगा। दो दिवसीय उर्स मुबारक के आयोजन केा सफल बनाने की अपील उर्स कमेटी के संरक्षक यशवंत भंडारी, सुभाष छाबड़ा, सदर नीरजसिंह राठौर, इमाम मो. शाने आलम,, हाजी लियाकत अली, हाजी समीउद्दीन सैयद, अभिभाषक उमंग सक्सेना, विनोद जायसवाल, एमएल फुलपगारे, देवेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, नाथुभाई मिस्त्री, मन्नूबेन डोडियार, जयेन्द्र बैरागी, सैयदभाई, पियारूउद्दीन शेख, आशीष भूरिया, कमलेश पटेल, अजय रामावत, अयूबअली सैयद, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, सर्व सरफराज अली, अब्दुल इनायत शेख, आरिफ शेख, ऋषि डोडियार एनके अंसारी, सूर्यप्रकाश कोठारी, अब्दुलभाई आदि ने जिलेवासियों से की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.